Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

बजट आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने वाला है : देवेंद्र कुमार

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद देवेंद्र कुमार चेयरमैन-संकल्प जन सेवा ट्रस्ट ने कहा आजादी के अमृत काल महोत्सव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनावी वर्ष को दरकिनार करते हुए देश को आर्थिक और विकास के गति से आगे ले जाने वाला बतौर वित्तमंत्री पांचवा और देश का 75 वां आम बजट आज संसद में पेश किया। जिसमें अंतिम पंक्ति मैं खड़े व्यक्ति से लेकर आम लोगों तक विकास पहुंचे, जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित किया गया।
देवेंद्र कुमार ने कहा किसान, नौजवान, महिला, व्यापारी, नौकरी पेशा, श्रम योगी सभी तबके को बजट से लाभ मिला है। रोजमर्रा की आम लोगों के जीवन में काम आने वाली अनेक वस्तुओं पर कर कटौती से राहत दी गई है। विशेषकर गरीबों के लिए पक्के घर की चिंता करते हुए पीएम आवास योजना के फंड में बेतहाशा वृद्धि की गई है। युवाओं के लिए स्टार्टअप को प्रोत्साहित किया गया है। करोड़ों आयकर दाताओं को ध्यान में रखते हुए आयकर सीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख तक कर मुक्त किया गया है। बजट में किसानों की आय बढ़ाने कृषि क्षेत्र को देश की अर्थव्यवस्था में और सहयोगी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। बजट की सबसे विशेष बात- देश में उन सभी सफाई कर्मियों को जो स्वयं सीवर व नाले में उतर कर सफाई करते थे बड़ी राहत दी गई है, सीवर और नालों की सफाई का यह काम मशीनों से किए जाने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए वित्त मंत्री और केंद्र सरकार प्रशंसा और बधाई के पात्र हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह बजट आम लोगों को राहत देने, अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने वाला है।