यूपी – गाजियाबाद हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर शालीमार गार्डन स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर से पार्षद सरदार सिंह भाटी एवं समस्त भक्तजनों के नेतृत्व मे भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने रिबन काटकर किया। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने शोभायात्रा मे झांकी बने श्रीराम, लक्ष्मण हनुमान जी को माला पहनाकर टिका करके आशीर्वाद प्राप्त किया।
डॉ अनिल अग्रवाल ने विशाल शोभायात्रा के आयोजन के लिए प्राचीन श्रीराम मंदिर समिति के सस्थापक जग्गन्नाथ मुकेश पंडित रामकिशोर शास्त्री पार्षद सरदार सिंह भाटी रवि भाटी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य कालीचरण पहलवान कैलाश यादव सुशील दीपक ठाकुर सोमनाथ चौहान सुदीप शर्मा अशोक यशपाल भोपाल यादव वीरपाल कटारिया मुकेश यादव एवं समस्त उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त कर श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें दी।
पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया शोभायात्रा मे भव्य बजरंगबली गणेश जी गौरी-पार्वती राधा-कृष्ण सीताराम हनुमान जी एवं अन्य भव्य झाकियां समस्त समाज के आकर्षण का केंद्र रहीं। यह यात्रा शालीमार गार्डन मैन प्राचीन श्रीराम मंदिर से आरम्भ होकर पप्पू कॉलोनी, प्रयास पार्क, 80 फूटा रोड, छाबड़ा कॉलोनी, सूर्या पार्क, विक्रम एन्क्लेव, स्वामी विवेकानंद एन्क्लेव, भारत माता चौक शालीमार गार्डन मैन, विजय पार्क कोणार्क पब्लिक स्कूल से होते हुए शहीद नगर, जवाहर पार्क से गौरी शंकर एन्क्लेव से पुनः प्राचीन श्री राममंदिर पर यात्रा का समापन भंडारे प्रसाद वितरण करके हुआ। यात्रा मे हज़ारों की संख्या मे भक्तजन प्रभु कीर्तन मे झूमते हुए, आनंद लेते हुए नज़र आये। जगह – जगह शोभायात्रा का निवासियों द्वारा भव्य स्वागत एवं जलपान प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।