Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में आज जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक सीडीओ कार्य कक्ष में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने बैठक का आरंभ करते हुए पीपीटी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के अनुपालन की प्रदेश स्तर पर जनपद की स्थिति से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर 99% नगर व 96% ग्रामीण क्षेत्र विद्यालय संतृप्त हैं। प्रदेश स्तर पर जनपद गाजियाबाद का स्थान प्रथम है। मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ उन्हें समय से पूर्ण कराने हेतु आवश्यक रणनीति बनाकर प्रयोग में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण हेतु उपलब्ध 52 यूनिट्स के समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सीएसआर फंड के अंतर्गत किए गए कार्यों का भी विवरण प्रस्तुत किया गया। निरीक्षण हेतु बीटीएफ और डीटीएफ का रोस्टर बना करके व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रतिदिन पुनरस्मरण कराने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूलों का लगातार निरीक्षण कर इनकी शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए तथा विद्यालयों में अधिक से अधिक समय देने हेतु आदेशित किया। उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं पाया जाता है तो कड़े कदम उठाने होंगे लेकिन प्रत्येक दशा में विद्यालयों की दशा एवं गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रतिबद्ध होना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही आज शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से आई एलईडी स्क्रीन वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह एलईडी वेन 30 दिनों तक रोस्टर के अनुसार चिन्हित स्थानों पर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 भवतोष शंखधर, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी0एन0 दीक्षित, महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी शशि वार्ष्णेय, समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, प्रवीण अग्रवाल, जमुना प्रसाद, सर्वेश कुमार, हेमेंद्र सिंह, भूपेश कुमार, कुसुम सिंह, समस्त जिला समन्वयक डॉ0 राकेश, गौरव त्यागी, रुचि त्यागी, विश्वास गौतम, सुशील कुमार, टिंकू कंसल, एसआरजी पूनम शर्मा, देवांकुर व विनीता त्यागी  उपस्थित रहे।