यूपी – गाजियाबाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैकड़ो कांग्रेसियो के साथ जिला कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा आयोजित की।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी के निर्देशानुसार 26 जनवरी को हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उक्त कार्यक्रम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 2 महीने तक गाजियाबाद जनपद के सभी ब्लाकों व नगर कांग्रेस के वार्डो और ग्राम पंचायतों में पदयात्रा के रूप में हर दरवाजे पर पहुंचकर राहुल गांधी का पत्र और कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाई गई मोदी सरकार के खिलाफ चार्ज सीट हाथ से हाथ मिला कर सौंपी जाएगी।
जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने बताया बहुत जल्दी इस कार्यक्रम की सफलता हेतु स्थानीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि उक्त कार्यक्रम के तहत मोदी सरकार के द्वारा लोगों से की गई वादाखिलाफी और देश में फैल रही नफरत की जानकारी हर आदमी तक हाथ से हाथ मिलाकर पहुंचाई जाएगी।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर आयोजित की गई बैठक में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया बैठक जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक हरेंद्र अग्रवाल शामिल रहे।
बैठक को मुख्य अतिथि हरेंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नसीम खान, प्रदेश के पूर्व संगठन सचिव नरेंद्र राठी, पूर्व महानगर अध्यक्ष वीके अग्निहोत्री सहित जनपद के कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
बैठक के पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बस अड्डा चौराहा, संतोष मेडिकल कालेज, प्राणगढ़ी, बसंत रोड, लक्ष्मी विहार कालोनी, कुरैसी मार्किट, मालीवाड़ा चौक से होते हुए जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर लगभग 5 किलोमीटर की हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा निकालकर समाप्त हुई। लोगों में आपसी भाईचारे और नफरत मिटाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनीत त्यागी, जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी अमोल वशिष्ठ, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा चड्डा, पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष पीसीसी सदस्य विजयपाल चौधरी, पूर्व अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष एहसान अली, एनएसयूआई छात्र सभा अध्यक्ष सलमान मंसूरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व पीसीसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा, पूर्व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, लोनी नगर कांग्रेस अध्यक्ष हाजी बीके मेजर, खोड़ा नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला सचिव राजेंद्र शर्मा, आसिफ सिद्धकी, जिला सचिव अख्तर अली, नवाब चेयरमैन, ओंकार सिंह जिला महासचिव, मुकेश शर्मा, राम प्रकाश कश्यप जिला महासचिव, शंकर ठाकुर, कादर खान, सलमान अब्बासी, जितेंद्र टाक पूर्व पार्षद, मुस्तकीम चौधरी मोहम्मद, हनीफ चीनी जिला उपाध्यक्ष, नौशाद अली, शाहनवाज, रामबाबू , राजकुमार गहहरा जिला उपाध्यक्ष, निजामुद्दीन मलिक, पुष्पेंद्र राठोर, राकेश लोधी, कृपया शंकर, हाजी शहाबुद्दीन, जाकिर, एसएन राय सलीम मौजूद रहे।