– पंजाबी गायक हरजिंदर मनी व गायिका पम्मी KD के गीतो पर लोगो ने जमकर किया गिद्दा भांगड़ा
यूपी – गाजियाबाद पंजाबी कल्चरल सोसायटी द्वारा क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित गोल्फ कोर्स में
वैसाखी के पावन पर्व पर वैसाखी मेले का आयोजन किया गया जहां पर पंजाबी गायक हरजिंदर मनी व पंजाबी गायिका पम्मी KD के गीतो पर लोगो ने जमकर गिद्दा भांगड़ा किया।
इस अवसर पर दिल्ली से पधारे पदम श्री से सम्मानित शहीद भगत सिंह ट्रस्ट के संचालक जितेंद्र सिंह शंटी जिन्होंने कोरोना काल में लोगों की जान बचाने में ओर शवों का अंतिम संस्कार करके एक इतिहास बनाया विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे। उन्होंने कहा वैसाखी खुशी और उल्हास का त्यौहार है जो लोगों को एक साथ लाता है और उन्हें एकता में बांधता है।
वैसाखी मेले में विशेष अतिथि के रूप में पधारे शहीद भगत सिंह सेवा दल के चेयरमैन जोत सिंह ने भी सभी को वैसाखी की शुभकामनाएं दी ।
पंजाबी कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष सरदार प्रीतपाल सिंह ने बताया कि वैसाखी पंजाबियों के प्रमुख त्यौहारों में से एक है इस दिन फसल पक जाती है और उसके काटने की खुशी में यह त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन को सिखों के नववर्ष के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन का धार्मिक महत्व भी है 13 अप्रैल 1699 को दसवें गुरु गोबिन्द सिंह जी ने खालसा पंथ की भी स्थापना कि थी। बैसाखी त्यौहार पारंपरिक गिद्दा भांगड़ा व लोक नृत्य का प्रदर्शन करके मनाया जाता है।
इस अवसर पर पंजाबी कल्चरल सोसायटी की तरफ से आए हुएं सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया गया जिनमे विशेष तौर पर जगदीश साधना, सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू, साक्षी नारंग, अजय कालरा, ऑक्सीजन मैन सरदार गुरप्रीत सिंह रम्मी, सोनू बग्गा, राकेश बावेजा, सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी, रिचा सूद आदि थे।
बैसाखी मेले में पंजाबी संस्कृति से जुड़े स्टॉल व खान-पान व बच्चों के लिए झूलो की व्यस्था भी की गई।