यूपी – गाजियाबाद परिवर्तन स्कूल राज नगर एक्सटेंशन में इस बार देश का 74वां गणतंत्र दिवस समारोह बेहद अनूठे तरीके से आयोजित होने जा रहा है। राष्ट्रीय गौरव के साथ- साथ सड़क सुरक्षा का संदेश भी प्रसारित होगा।
निदेशक कार्यक्रम विदुशी चौधरी ने बताया परिवर्तन स्कूल ने रॉयल एनफील्ड राइडर्स कम्युनिटी द रॉयल मैवेरिक्स की साझेदारी से गणतंत्र दिवस के दिन नेशनल सैल्यूट राइड के आयोजन की योजना बनाई है। जिसका मकसद सड़क सुरक्षा के साथ-साथ लोगों को अपने नागरिक कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक करना है। नेशनल सैल्यूट राइड के इस 19वें संस्करण में लगभग 100 बाइक सवारों की भागीदारी की उम्मीद है। नेशनल सैल्यूट राइड का शुभारंभ दिल्ली अक्षरधाम मंदिर से होगा और समापन राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद स्थित परिवर्तन स्कूल पर आकर होगा।
समारोह की शुरुआत अध्यक्ष वीनू चौधरी द्वारा तिरंगा ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ होगी जिसमें प्रबंधन के सदस्य निदेशक वित्त विशाल चौधरी, निदेशक कार्यक्रम विदुशी चौधरी, प्रधानाचार्य संगीता शर्मा और हेड मिस्ट्रेस मालविका यादव शामिल रहेंगे।
इसके बाद राइडर्स की टीम सड़क सुरक्षा और नागरिक कर्तव्यबोध के बारे में बच्चों को संबोधित करेगी। सुखद संयोग यह है कि उसी दिन वसंत पंचमी भी है, जिसमें विद्यालय परिसर में माँ सरस्वती की विधिपूर्वक वंदना होगी। इसके बाद विद्यालय के बच्चे कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अंतर्गत बच्चे देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत एवं नृत्य के अलावा स्किट का भी प्रदर्शन करेंगे। साथ ही, ‘संपदा-2022’ के नाम से मनाए जा रहे सामाजिक विज्ञान सप्ताह का भी समापन समारोह होगा, जिसके तहत छात्र-छात्राएं देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विविधता एवं वेशभूषा पर आधारित एक रैंप वॉक में हिस्सा लेंगे।