यूपी – गाजियाबाद नेता जी सुभाष चंद्र बॉस जयंती पर गाजियाबाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं गाजि याबाद ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ ली।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष सौदान गुर्जर ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को यातायात के नियमों पर चलने के लिए शपथ दिलाई गई तथा मानव श्रृंखला बनाई। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रत्येक सदस्य ने लोगों को यातायात के नियमों पर चलने और नियमों को बताने का संकल्प भी लिया। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा यह कार्यक्रम शंकर रोड लाइन नमन तनेजा के यहां आयोजन किया गया।जिसमें जिला अध्यक्ष सौदान गुर्जर जिला महासचिव सुरेंद्र नागर जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार जिला कोषाध्यक्ष संजय सिंह जिला सचिव राम सकल सलाहकार कमलजीत सिंह सलाहकार बुध नारायण मिश्रा सलाहकार राजेंद्र सिंह जिला महामंत्री मनोज गौड़ महेंद्र पंडित मौजूद रहे।