यूपी – गाजियाबाद सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा सैनिक बैंड (घोष )के साथ नगर के विभिन्न रास्तों पर भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जुगल किशोर, व्यवस्थापक प्रदीप गुप्ता, सह व्यवस्थापिका रश्मि गोयल, विनोद, विक्रम, राहुल सिंघल के साथ-साथ विद्या भारती कार्यालय से महेश चंद शर्मा, शिवकुमार शर्मा आदि अतिथि गणों द्वारा सुभाष चंद्र बोस के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर पुष्पार्चन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक आचार्य श्रीराम द्वारा सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
पथ संचलन ठीक 11:00 बजे विद्यालय से आरंभ हो कर होली चाइल्ड चौराहा, वसन्त चौराहा, मालीवाड़ा चौक, डासना गेट रमते राम रोड, कालका गढ़ी चौक होते हुआ विद्यालय में समाप्त हुआ।
सैनिक बैंड के द्वारा नन्हे मुन्ने छात्रों ने सैनिक बैंड की विभिन्न धुन बजाई। भारत माता की जय, वंदे मातरम सुभाष चंद्र बोस की जयकार करते हुए छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ पथ संचलन में भाग लिया। छात्रों के कक्षा के अनुसार विभिन्न वाहिनियां बनाई गई थी।
सुभाष चंद्र बोस वाहिनी, महारानी लक्ष्मी बाई वाहिनी, दुर्गावती वाहिनी, भगत सिंह वाहिनी, श्रीराम वाहिनी मेजर ध्यानचंद वाहिनी आदि अनेक वाहिनियों के अनुसार छात्रों की वेशभूषा थी।
विद्यालय प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्र नायक थे उन्हीं की जयंती पर उन्हीं के अंदाज में पथ संचलन निकाल कर उन्हें भावांजलि दी गई।