Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Screenshot_20250815_073345_OneDrive
PlayPause
previous arrow
next arrow

जनपद में निवेश के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 25 जनवरी को जिला स्तरीय इंस्वेस्टर्स समिट

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

-उद्यमी महासम्मेलन में  मुख्यमंत्री  द्वारा लघु उद्योगों के दृष्टिगत आईआईए से उप्र को 1 ट्रिलियन इकाॅनोमी बनाने के लक्ष्य को पूर्ण करने में किए गये आहृवान के आईआईए शासन व प्रशासन का कर रहा है सहयोग।

यूपी – गाजियाबाद आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल की अध्यक्षता में 33वीं मंथन बैठक का सफल आयोजन किया गया। जिसमें ई-व्हीकल कलस्टर एवं निजी औद्योगिक पार्क विकसित किए जाने पर चर्चा की गई। जिसमें  शैलेन्द्र जैसवाल, मेंटोर, श्रीजन संचार द्वारा ई-व्हीकल कलस्टर बनाए जाने हेतु विभिन्न अवसरों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

बैठक के बाद संवाददाताओं को जानकारी देते हुए नीरज सिंघल राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईआईए ने बताया कि आईआईए द्वारा आयोजित किए गये उद्यमी महासम्मेलन में  मुख्यमंत्री द्वारा लघु उद्योगों की शीर्ष संस्था आईआईए से लघु उद्योगों के सृजन व नए निवेश/विस्तार हेतु उ0प्र0 को 1 ट्रिलियन इकाॅनोमी बनाने के लक्ष्य को हासिल करने में किए गये आह्नवान के क्रम में आईआईए पूर्ण प्रदेश में शासन व प्रशासन का सहयोग करता आ रहा है तथा सभी जनपदों में आईआईए लघु उद्योगों के विकास एवं उत्थान हेतु नए निवेश/विस्तार के प्रस्ताव प्राप्त कर रहा है। इसी क्रम में आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा लघु उद्योगों से लगभग 243 नए निवेश/विस्तार हेतु 1233 करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त किए हैं, जिसके अन्तर्गत लगभग 16 हजार से अधिक को रोजगार के अवसर पैदा होगें। उक्त व अन्य प्रस्तावों को धरातल पर उतारे जाने हेतु शासन व प्रशासन प्रत्यत्नशील है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा माह फरवरी, 2023 में निर्धारित ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के क्रम में दिनांक 25 जनवरी, 2023 को होटल रेडिसन ब्लू कौशांबी में जनपद स्तरीय गाजियाबाद इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जायेगा। जनपद स्तरीय इन्वेस्टर सम्मिट को एक यादगार के रूप में तैयार कर मनाएं जाने हेतु प्रशासन व आईआईए कार्य कर रहा है। शासन स्तर से सभी जनपदों को लक्ष्य का आवंटन किया जा चुका है। जनपद गाजियाबाद ने लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 86629 करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव 2571 उद्यमियों एवं निवेशकों द्वारा दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में 87 हजार करोड़ के निवेश के आंकड़े को छूने के लिये 25 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय इंस्वेस्टर्स समिट एक नया आयाम स्थापित करेगा। प्रेस वार्ता के दौरान श्रीनाथ पासवान उपायुक्त उद्योग, नीरज सिंघल राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार गुप्ता राष्ट्रीय सचिव, राकेश अनेजा चैप्टर चेयरमैन, संजय अग्रवाल सचिव, संजय गर्ग कोषाध्यक्ष, एसके शर्मा चेयरमैन इलेक्ट्रोनिक्स समिति व मनोज कुमार, चेयरमैन पीएनजी व एंवायरमेंट उपस्थित रहे।