यूपी – गाजियाबाद तहसील बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा पिछले 12 दिनों से गाजियाबाद तहसील में चल रही हड़ताल जिला अधिकारी के आश्वासन के बाद तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा एवं सचिव विकास त्यागी ने खत्म करने की घोषणा कर दी।
गाजियाबाद तहसील में तहसील बार एसोसिएशन द्वारा पिछले लगभग 12 दिनों से अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर रखी थी जिसमें दस्तावेज लेखक एसोसिएशन भी उनके साथ थी। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा भी तहसील की हड़ताल को समर्थन दिया गया था। वही गाजियाबाद बार एसोसिएशन का भी समर्थन तहसील के अधिवक्ताओं को था। शुक्रवार को तहसील बार एसोसिएशन गाजियाबाद के पदाधिकारियों ने तहसील से लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला और मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की जिलाधिकारी से वार्ता हुई जिसमें जिलाधिकारी ने तहसील संबंधी कई मांगों को मान लिया और जो मुद्दे न्यायालय में विचाराधीन उनको कोर्ट के फैसले पर छोड़ दिया । जिलाधिकारी से वार्ता के बाद तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा एवं सचिव विकास त्यागी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया और सर्वसम्मति से हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया गया। इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव ने हड़ताल के दौरान गाजियाबाद अधिवक्ता बार एसोसिएशन वह संयुक्त व्यापार मंडल जिला कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी पार्टी और अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक दलों का समर्थन देने के लिए आभार भी व्यक्त किया।