यूपी – गाजियाबाद भाजपा नेता एवं समाजसेवी रघुनंदन भारद्वाज ने माघ मास की एकादशी पर कंबल वितरण किए।
रघुनंदन भारद्वाज ने बताया शास्त्रों एवं गुरु लोगों के सिद्धांतों के अनुसार सर्वप्रथम अपने सबसे नजदीकी आवश्यकता वाले व्यक्ति की मदद करनी चाहिए अतः मैंने भी अपने गगन एनक्लेव परिवार के ही एवं गगन एनक्लेव की सेवा में सर्वाधिक योगदान कर रहे कर्मचारियों को कंबल वितरण किए।