यूपी – गाजियाबाद लिंक रोड थाना प्रभारी मनीष बिष्ट ने उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति टीम को धन्यवाद एवं आभार पत्र सौंपा।
गौरतलब हैं की उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिती के सौजन्य से साहिबाबाद लिंक रोड थाने को सीसीटीवी कैमरा से सुसज्जित किया गया। समिति को धन्यवाद पत्र से पुरस्कृत करने के दौरान टीम केन्द्रीय सह सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक विजय भारद्वाज के साथ रंजीत गिरी, रवि मेवाती, सचिन कुमार, मुल्क राज चौहान पदाधिकारी मौजूद रहें। लिंक रोड साहिबाबाद थाने के पुलिसकर्मियों ने समिति के इस सामाजिक कार्य के लिए टीम को हार्दिक आभार एवं धन्यवाद दिया।
विदित हैं की समिति के तरफ से विजय भारद्वाज के नेतृत्व में साल 2021 में इंदिरापुरम थाने में महिलाओं के लिए स्वच्छता शौचालय का निर्माण कराया गया था।
विजय भारद्वाज ने कहा उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिती के इस कार्य से नागरिक और प्रशासन के बीच पारदर्शिता बनी रहेगी एवं उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लक्ष्य में सहायक होगा।