यूपी – गाजियाबाद ट्रांसपोर्ट यूनियन ने एक दिन में कई बार पार्किंग शुल्क कटने पर तथा ट्रक मालिकों के उत्पीड़न को रोकने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा है।
यूनियन के अध्यक्ष सौदान गुर्जर ने सोमवार को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जिले में कोई भी ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण नहीं हुआ है और ना कोई पार्किंग की सुविधा है। ट्रक मालिक जहां भी गाड़ी खड़ी करते हैं वहीं नगर निगम व ठेकेदार के कर्मचारी आकर गाड़ी वालों को परेशान करते हैं और उनसे बढ़ चढ़ कर शुल्क लेते हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर निगम जा चुके है पर कोई कार्यवाही नही हुई।
यूनियन के सभी सदस्यों ने जल्द से जल्द इस समस्या पर कार्यवाही करने का अनुरोध किया है और ट्रांसपोर्ट नगर या गाड़ी के लिए पार्किंग की जगह की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान अमरजीत, दिवाकर, सुरेंद्र नागर, समर चौधरी, श्यामनाथ वर्मा, आशीष मिश्रा, अरविंद, कमलजीत सिंह, तस्लीम, रामसकल सिंह, मनोज, जितेंद्र मिश्रा, संजय सिंह, राजेंद्र सिंह, राजू सिंह, अजय सिंह, बौद्ध नारायण मिश्र, नुनु मिश्र, नितेश आदि लोग मौजूद रहे।