Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

कांशीराम साहब के विचारों को खत्म करने में बहुजन समाज पार्टी का बहुत बड़ा रोल : बॉबी अन्ना

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद बहुजन समाज पार्टी कांशीराम साहब को कभी भारत रतन नहीं चाहती कांशीराम साहब के विचारों को खत्म करने में बहुजन समाज पार्टी का बहुत बड़ा रोल रहा है छोटे-छोटे संगठनों की वजह से मान्यवर कांशीराम साहब को याद किया जाता है यह कहना है मान्यवर कांशीराम सर्व समाज सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बॉबी अन्ना का।
उन्होंने कहा बहुजन समाज पार्टी ने हमेशा समाज के साथ समाज के विचारों के साथ कांशीराम साहब के साथ दुर्व्यवहार किया है। बाबा साहब का जन्मदिन 14 अप्रैल वह कांशीराम साहब का जन्मदिन परिनिर्वाण दिवस कभी भी बहुजन समाज पार्टी ने अपने बैनर तले नहीं बनाया। बहन जी का जन्मदिन पूरे देश में जिले वाइज विधानसभा बाई मनाया जाता है अगर बहुजन समाज पार्टी द्वारा बाबा साहब कांशीराम साहब का भी जन्मदिन बहन जी की तरह ही जिलेवार विधानसभावार बैनर पर मनाया जाता तो आज इतने संगठन नही बनते। इतने जो संगठन बाबा साहब एवं कांशीराम साहब का जन्म दिवस मनाते हैं उन्हें बहुजन समाज पार्टी के नेता गद्दार कहते हैं। बॉबी अन्ना ने कहा बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने समाज के लोगों को जेल भिजवाने का व समाज की जमीन घिरवाने का ठेका ले रखा था। समाज जब नेताओं के पास जाता था तो कहते थे हमारी सरकार नहीं है और सरकार में यह कहते थे की बहन जी से हमारी मुलाकात नहीं होती। उन्होंने कहा जब समाज की जमीन व  समाज पर अत्याचार हुए समाज के नेताओं को जेल भिजवाया गया बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के द्वारा तो देख सकते हो कि आज हसर क्या है। समाज की  ताकत है एक बार किसी से रूठ जाए तो मुश्किल है कि किसी के साथ लग जाए चाहे वह परिवार हो चाहे राजनीति पार्टी। जैसे 2 अप्रैल 2018 में समाज के नेता जेल गए बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने उन्हें छुड़ाने की कोई कोशिश में इसका असर उन्हें 2022 में देखने को मिला आज भी उन लोगों पर केस चल रहे हैं लेकिन बहुजन समाज पार्टी के विधायक सांसदो ने आज तक ठीक से संसद में या विधान परिषद में या विधानसभा में आवाज तक नहीं उठाई क्योंकि बहुजन समाज पार्टी के नेता कहते हैं जब तक यह जेल नहीं जाएंगे यह बसपा को याद नहीं करेंगे।