यूपी – गाजियाबाद 2 अक्टूबर को मोदीनगर में हुए अंकित खोकर हत्या कांड के संबंध में शुक्रवार को जाट समाज का प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर से मिला। जिसमे जाट समाज के लोगो ने पुलिस कमिश्नर से एसआईटी की जांच, पोली ग्राफ टेस्ट, ब्रेन मैपिंग व नारकोटेस्ट जांच की मांग की।
युवा जाट समाज के अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने बताया की अंकित के हत्यारे उमेश शर्मा ने अंकित के शव को कई टुकड़ों में काट कर अलग अलग जगह पर फेक दिए। इन टेस्टों के होने से सारी सच्चाई सामने आ जायेगी। उन्होंने कहा नारको टेस्ट से ही आरोपी द्वारा ये पता चल पायेगा की शव के टुकड़े कहा कहा फेके गए हैं। जाट परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया अंकित खोकर जाट समाज का एक होनहार छात्र था पैसों के लालच में उमेश शर्मा ने अंकित की हत्या की है जाट समाज अंकित खोकर को न्याय दिलाने के लिए पूरा संघर्ष करेगा। वहीं अंकित खोकर के परिवार से व शिकायतकर्ता संजीव कुमार ने मांग की अंकित की हत्या में उमेश शर्मा के साथ-साथ उमेश शर्मा की पत्नी व साले को भी आरोपी बनाया जाए और जिन पैसों को लेकर व अंकित की मा के आभूषणों को लेकर हत्या हुई है उनकी रिकवरी की जाए। इस मौके पर युवा जाट समाज के अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन, परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष प्रताप चौधरी, डॉ रूपेश पुनिया, संजय सिंह, एडवोकेट संजीव कुमार, लोकेंद्र चौधरी, संजीव प्रधान, मनीष चौधरी, संदीप चौधरी, लोकेंद्र चौधरी, वीपी सिंह बालियान, गौरव करोटिया उपस्थित रहे।