यूपी – गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देश के अनुसार, सर्दी के बढ़ने पर व्यवस्थाओं को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसमें आश्रय स्थलों पर मूल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारी को अवगत कराते हुए अलाव की व्यवस्था को भी बढ़ाने के लिए कहा गया है जिससे लोगों को काफी राहत हो रही है।
शहर में अधिकांश लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का उपयोग कर रहे हैं जिसको देखकर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। शहर के मुख्य चौराहों रेलवे स्टेशन बस स्टैंड रिक्शा स्टैंड तथा अन्य सार्वजनिक स्थान अस्पताल पुलिस चौकी पर भी अलाव की व्यवस्था गाजियाबाद नगर निगम द्वारा की जा रही है। नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था से लोगों को काफी राहत मिल रही है सर्दी से बचाव हो रहा है।
अलाव की व्यवस्था पर नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा बताया गया कि शहर के पांचों जोनो में अलाव की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था कराई गई है जिस के क्रम में सिटी ज़ोन में 16 स्थानों पर, कवि नगर जोन मे 26 स्थानों पर विजयनगर में 7 स्थानों पर मोहन नगर जोन में 7 स्थानों पर तथा वसुंधरा जोन में भी 7 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है। इस प्रकार शहर की लगभग 63 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है, जिसमें मुख्य रुप से आश्रय स्थलों पर, धार्मिक स्थलों पर, रेलवे स्टेशन पर बस स्टैंड पर सार्वजनिक कार्यालयों के बाहर व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी लोग अलाव से राहत का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने बताया समय के रहते शाम होने से पूर्व लकड़ियां चयनित स्थानों पर चली जाती है ताकि सर्दी बढ़ने पर लोगों को राहत का अनुभव हो सके। आश्रय स्थलों पर भी अन्य मूल सुविधाओं को भी बढ़ाया गया है कंबल वितरण की प्रक्रिया भी लगातार चल रही है।
उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि महापौर आशा शर्मा जी तथा नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में सभी शेल्टर होम्स पर आश्रय हीन लोगों के लिए सुविधाएं बेहतर कर दी गई है जिसमें अलाव व्यवस्था को बढ़ाया गया है। अब तक 3150 किलो लकड़ी की खपत अलाव व्यवस्था में में की जा चुकी है।