यूपी – गाजियाबाद समरकूल के मेरठ रोड स्थित प्लांट में नववर्ष के उपलक्ष में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समरकूल और थर्मोकूल के सैकड़ों कर्मचारियों व स्टाफ ने भाग लिया।

प्रत्येक वर्ष समरकूल और थर्मोकूल अपने कर्मचारियों संग नववर्ष के ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करता आ रहा है इस वर्ष 1 जनवरी को रविवार के चलते इस कार्यक्रम को 2 जनवरी को आयोजित किया गया। 1 जनवरी को समरकूल के चेयरमैन संजीव गुप्ता का जन्मदिन भी रहता है इसलिए कंपनी के स्टाफ सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी।
इस अवसर पर कंपनी की ओर से एक इनामी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया तथा तीन विजेताओं को कंपनी की ओर से स्मार्ट टीवी भी भेंट किया गया। विजेताओं के रूप में प्रथम इनाम पंकज नौटियाल तथा द्वितीय नैंसी किशोर तथा तीसरे विजेता के रूप में कुणाल सिंह को भी इनाम में स्मार्ट टीवी कंपनी की ओर से दिया गया।
इस अवसर पर संजीव गुप्ता के साथ भाई राजीव गुप्ता तथा अभिषेक गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता, रोहित गोयल सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।