यूपी – गाजियाबाद तहसील बार एसोसिएशन गाजियाबाद का चुनाव 28 दिसंबर को होना है। जिसके लिए तहसील में चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ताओं ने अधिवक्ताओं से चेंबरो पर जाकर जनसंपर्क किया। यही नहीं रविवार को भी घरों पर जाकर प्रत्याशियों ने संपर्क किया।
तहसील बार एसोसिएशन गाजियाबाद के चुनाव में 23 अधिवक्ताओं ने 7 पदों के लिए नामांकन किया है। 28 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए गाजियाबाद तहसील में दिनभर जनसंपर्क का माहौल बना रहा। चुनाव में दो अलग-अलग पैनल चुनाव लड़ रहे हैं। सोमवार को जनसंपर्क करने में अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार वर्मा सचिव पद पर अरुण कुमार चौधरी उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार यादव व अन्य लोग भी संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार करने में लगे थे तो दूसरी ओर अध्यक्ष पद के लिए बीके सिंह और सचिव पद के लिए विकास त्यागी ने भी एक-एक अधिवक्ताओं से मिलकर जनसंपर्क किया। इस दौरान अधिवक्ता प्रत्याशी अधिवक्ताओं को विश्वास दिला रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद उनकी समस्याओं का समाधान करने का काम किया जाएगा।
बता दें कि 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे से मतदान होगा और 5 बजे के बाद मतगणना प्रारंभ होगी तथा तभी जीते हुए प्रत्याशियों की घोषणा भी की जाएगी।