आरोही सोनी को फोन से वोट करने की ललित जायसवाल ने की अपील
यूपी – गाजियाबाद आरोही सोनी ने सारेगामा पा लिटिल चैम्प प्रोग्राम टॉप 10 में स्थान बना लिया है। टॉप 10 से पहले स्थान पर पहुंचाने के लिए मोबाइल द्वारा वोटिंग का स्कोर अभी गायन की प्रतिभा के साथ- साथ जोड़ा जाएगा जिसके लिए समाजसेवी ललित जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील की कि वे उत्तर प्रदेश एवं गाजियाबाद की बेटी को सारेगामापा लिटिल चैम्प में विजेता बनाने के लिए अधिक से अधिक वोटिंग करें।
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही आरोही सोनी मात्र 8 वर्ष की है। गुरुवार को आरोही सोनी के समर्थन में प्रेस वार्ता करते हुए समाजसेवी ललित जायसवाल ने बताया कि
Zee-TV चैनल पर प्रसारित होने वाले सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प प्रोग्राम में देश के विभिन्न भागों से सैंकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसके विभिन्न पायदानों को पार करते हुए उत्तर प्रदेश से गाजियाबाद जिले के पटेल नगर की निवासी आरोही सोनी ने आखिरी दस में अपना स्थान बना लिया है जो कि हम सभी के लिये बड़े ही गर्व की बात है। मात्र 8 वर्ष की आयु में इस स्थान को हासिल करना एक बहुत ही कठिन कार्य था। वर्तमान में आरोही सोनी सिल्वर बैल्स स्कूल कविनगर गाजियाबाद की कक्षा तीन में शिक्षा ग्रहण कर रही है।
अभी तक आरोही ने अपनी प्रतिभा व परिश्रम के बल पर इस कार्यक्रम में अपना स्थान बनाया हुआ है। अब उसे हमारे सहयोग व आर्शीवाद की आवश्यकता है। यह आशीर्वाद हम उसे अपने मोबाईल से 9152915221 नम्बर पर मिस्ड कॉल के माध्यम से या Zee5 app पर शनिवार रात्रि 9 बजे से सोमवार प्रातः 9 बजे के मध्य वोट दे सकते हैं। यदि हम लोग अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय निकाल कर आरोही के पक्ष में मिस्ड कॉल देंगे तो आरोही निश्चित ही इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर गाजियाबाद व उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
प्रैस कांफ्रेंस में ललित जायसवाल, शशि सोनी आरोही की दादी, शिवानी जैन अध्यक्ष ऑल स्कूल पेरेन्ट्स एसोसिएशन, रागिनी वर्मा आरोही की क्लास टीचर, सचिन सोनी, तमन्ना सोनी, दिवाकर सिंघल, आरम्भ सोनी उपस्थित रहे।