यूपी – गाजियाबाद शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के तत्वाधान में दिनांक 24 और 25 दिसंबर को 18 वां राष्ट्रीय ज्योतिष और वास्तु सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष आचार्य शिव कुमार शर्मा ने बताया कि दिनांक 24 दिसंबर को कार्यक्रम दो सत्रों में होगा। जिसमें पहला सत्र 10:00 से 2:00 बजे तक होगा। इस में सम्पूर्ण भारतवर्ष से आए विशिष्ट ज्योतिषाचार्य अपने वक्तव्य देंगे और शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। 2:30 से 5:00 तक वास्तु सत्र का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कार्यक्रम का आयोजन आपका भवन कवि नगर में किया जाएगा। आयोजन समिति के महामंत्री अजय कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद विधायक दिनेश कुमार गोयल और अंतरराष्ट्रीय वास्तु विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद भारद्वाज रहेंगे इसके साथ साथ बंगलुरु से श्याम कोहली, दिल्ली से डा.के पी मुद्गल ज्योतिषाचार्य, गोकुल से डॉ.महेश किंकर उपाध्याय, मोदीनगर से डॉ विनायक पुलह इंजी. हिमाशुं गर्ग डा.कुणाल कौशिक पं.अमित तिवारी डा.ललित पन्त डा. आर के शर्मा आगरा आदि ज्योतिषाचार्य अपने विचारों से आम जनता को लाभान्वित करेंगे।
आयोजन समिति के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सतीश भारद्वाज एडवोकेट ने बताया कि 25 दिसंबर को निशुल्क परामर्श दिवस रखा गया है ।इसमें भारतवर्ष में पधारे 100 से अधिक हस्तरेखा विशेषज्ञ, जन्मपत्री विश्लेषक वास्तु एक्सपोर्ट्स, टैरो कार्ड, अंक शास्त्री आदि विधाओं के जानकार जनसाधारण की समस्याओं का निशुल्क समाधान करेंगे। वही राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सेमिनार में प्रवेश और परामर्श निशुल्क होगा।