Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

पवित्र तीर्थक्षेत्र श्री सम्मेद शिखर पर्वत को पर्यटन स्थल बनाने का जैन समाज ने किया विरोध

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद जैन समाज गाजियाबाद की एक आपात बैठक श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कविनगर में आयोजित की गई जिसमें जैन समाज की सभी संस्थाओं ने शिरकत की। यह बैठक जैन समाज के सबसे पवित्र शाश्वत तीर्थक्षेत्र श्री सम्मेद शिखर पर्वत की पवित्रता की रक्षा हेतु एवं उसे पर्यटन स्थल बनाने के विरोध में की गई।

जैन समाज के प्रवक्ता अजय जैन ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं झारखंड के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जाये। इस हेतु आगामी 23/12/22 शुक्रवार को प्रात: 9.30 बजे श्रीपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिरजी कविनगर से  एक विशाल रैली शान्तिपूर्ण तरीक़े निकाली जाएगी जो जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर उनके माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्य मंत्री को ज्ञापन सोंपा जायेगा।
उन्होंने बताया हम सभी की झारखंड प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से माँग है कि
सैरगाह मत कहो खुदा के दर को।
शहंशाह हम वहाँ इवादत को जाते हैं सैर को नहीं॥
झारखंड स्थित तीर्थराज सम्मेद शिखर पर्वत जैन धर्म का हज़ारों वर्षों से पवित्र तीर्थस्थान है जहाँ से 20 तीर्थंकर और हज़ारों मुनियों ने मोक्ष गति प्राप्त की है। सरकार से माँग है कि इस पवित्र स्थान को पर्यटन स्थल बनाकर अपवित्र करने का प्रयास न किया जाए। इसमें जैन धर्म के करोड़ों अनुयाइयों एवं हिन्दू धर्म की आस्था भी इससे जुड़ी हुई है। हम सभी की सरकार से माँग है कि इस पवित्र स्थान को पर्यटन स्थल न बनाया जाए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जम्बू प्रसाद जैन, सुभाष जैन, प्रदीप जैन सन्मति, प्रदीप जैन, वी के जैन, सुनील जैन, धर्मेंद्र जैन, देवेन्द्र जैन, सुखवीर जैन, फकीर चन्द जैन, एम.सी.जैन, श्याम किशोर जैन, स्नेह लता जैन, साधना जैन, अचल जैन, आकाश जैन, अजय जैन, सुनील जैन, सुशील जैन, प्रमोद जैन, स्नेहा जैन, रेखा जैन, पायल जैन, प्रभा जैन अशोक जैन, संजय जैन, पंकज जैन, जी डी जैन, घनश्याम जैन, राकेश जैन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।