यूपी – गाजियाबाद नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देशानुसार डॉ अनुज उद्यान प्रभारी की अध्यक्षता में गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में गाजियाबाद आरडब्ल्यूए फेडरेशन तथा फ्लैट ओनर फेडरेशन के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कर्नल टीपीएस त्यागी सहित लगभग 25 पदाधिकारियों द्वारा हिस्सा लिया गया और अपने अपने क्षेत्र की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया।
बैठक में दो बिन्दु पूरे शहर के लिए नीति गत स्तर पर कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी द्वारा उठाए गए :-
1. QRT संस्कृति यानि क्विक रिएक्शन टीम – एक गाड़ी मे गिट्टी हों, तारकोल हों, हीटिंग कोइल हों, ट्रेड मेंस आदि हमेशा तैयार रहे। जहां भी कही सड़क पर पोट हॉल बनता है, आर डब्लू ए उसकी खबर दें और ये QRT उसे तुरंत जाकर भर दें। पैसे भी बचेंगे और सड़क की लाइफ भी बढ़ेगी। ऐसा करने के लिए वार्षिक रखरखाव ठेके दिए जाने चाहिए और बजट मे एक मेंटेनेंस हेड होना चाहिए। यही कारण है की छावनी की सड़के शहर की सड़कों से अधिक बेहतर रहती है क्योंकि गड्ढों के नाम पर वहाँ बार बार पूरी सड़क पर तारकोल नहीं बिछाया जाता।
2. परफॉरमेंस ग्रांट – 14वे फाइनेंस कमीशन ने केंद्र और राज्य सरकारों के साथ साथ नगर निगमों को भी आर्थिक पैकेज दिया है। इस पैकेज मे 80% मूल ग्रांट है और 20 % परफॉरमेंस ग्रांट। परफॉरमेंस ग्रांट को क्लेम करने के लिए नगर निगम को सर्विस लेवल बैंच मार्क तय करने पड़ते हैं और उन्हे समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाता है ताकि आम जन को सूचना मिले की नगर निगम किन सुविधाओ को देने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसा नहीं किया गया है और परफॉरमेंस ग्रांट 2015 से 2020 तक क्लेम कर ली गई हैं, उन्होंने कहा जो हुआ सो हुआ कम से कम अब नगर निगम सर्विस लेवल बैंच मार्क तय करे और उन्हे समाचार पत्रों मे प्रकाशीत करें।
बैठक में इंदिरापुरम, राज नगर एक्सटेंशन व अन्य ऐसी सोसाइटी जोकि जीडीए को हैंडोवर है उनके आरडब्लूए पदाधिकारियों ने भी अपनी समस्या से गाजियाबाद नगर निगम को अवगत कराया। जिसमें गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जीडीए को पत्राचार करते हुए समस्या का समाधान करने हेतु आश्वस्त किया। अन्य उपस्थित जनों ने सफाई संबंधित, सिवर संबंधित, प्रकाश विभाग संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से नोट कराई जिनको आगामी 1 सप्ताह के भीतर निस्तारित कराने हेतु नगर आयुक्त द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने कहा कि गाजियाबाद नगर निगम की समस्याओं के समाधान में आरडब्ल्यूए फेडरेशन के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहता है जो कि सेवा भाव से निगम का सहयोग करते हैं। शहर हित में इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की गाजियाबाद नगर निगम सराहना करता है। नगर आयुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यवाही प्रारंभ करते हुए टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कर्नल टीपीएस त्यागी द्वारा क्विक रिएक्शन टीम्स (QRT) के आधार पर निगम को कार्यवाही करने की अपील पर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा तत्काल प्रभाव से कई कार्य QRT के तहत ही कराए जा रहे हैं जिन का रिजल्ट भी देखा गया।
बैठक में कैलाश चंद्र शर्मा ट्रांस हिंडन आरडब्ल्यूए से, आरपी शर्मा, अनुज त्यागी आरडब्ल्यू इंदिरापुरम, मनीष सक्सेना गौ सेवा एवं पर्यावरण गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए से, संध्या त्यागी न्यू आर्य नगर से, सुनीता भाटिया व अन्य आरडब्ल्यूए पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनके द्वारा न्यू आर्य नगर, इंदिरापुरम, राज नगर एक्सटेंशन, वैशाली सेक्टर 5, वसुंधरा, राजेंद्र नगर श्याम पार्क व अन्य क्षेत्रों सहित पांचों ज़ोन की शिकायतों पर चर्चा की गई।