यूपी – गाजियाबाद 2019 में संजय नगर गाजियाबाद में स्थापित यशोदा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट अपनी हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी और पूर्व भारतीय सेना के कैंसर डॉक्टरों का सही मिश्रण प्रदान करते हुए आज दिल्ली एनसीआर के सबसे प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक बन गया है। यहाँ एक छत के नीचे अत्यधिक सस्ती कीमतों पर रोगियों की सभी कैंसर ज़रूरतें पूरी होती हैं।
डॉ रजत अरोड़ा समूह निदेशक यशोदा ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स दिल्ली एनसीआर के अनुसार पहले की तुलना में आज हमारे देश में कैंसर जैसी ला-इलाज लगने वाली बीमारी का बहुत बेहतर इलाज होने लगा है, जो न सिर्फ टेक्नोलॉजिकली एडवांस्ड है बल्कि कैंसर को जड़ से ख़त्म करने में भी सक्षम है। इतना ही नहीं देश के हर कोने से जिन लोगों को पहले इलाज हेतु दिल्ली जाना पड़ता था हमारी निरंतर कोशिशों के चलते कैंसर से जुड़े सभी इलाज अब उनको यशोदा अस्पताल के माध्यमस्वरूप गाजियाबाद में अति किफ़ायती दामों पर प्रदान हो पा रहे हैं।
उन्होंने बताया अपने इन्ही प्रयासों को और आगे ले जाते हुए, यशोदा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट संजय नगर गाजियाबाद ने पिछले एक वर्ष में 100 से अधिक ओंको-प्लास्टिक सर्जरीज़ विथ फ्लैप रीकंस्ट्रक्शन का एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है जो की दिल्ली एनसीआर के सभी कैंसर अस्पतालों की तुलना में अधिकतम है।
पूर्व हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट, प्लास्टिक सर्जरी आर्मी अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) एवं प्रोफ़ेसर प्लास्टिक सर्जरी डॉ (कर्नल) मुहम्मद आलम परवाज़ जो की वर्तमान में यशोदा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट में प्लास्टिक, रिकंस्ट्रक्टिव एंड कॉस्मेटिक सर्जरी विभाग के डायरेक्टर हैं के निर्देशन में यशोदा ने ये उपलब्धी प्राप्त की है।
प्लास्टिक, रिकंस्ट्रक्टिव एंड कॉस्मेटिक सर्जरी टीम में 2 प्लास्टिक सर्जन्स डॉ (कर्नल ) मुहम्मद आलम परवाज़ और शिवम डंग एवं डॉ (मेजर जनरल) नवदीप सेठी द्वारा निर्देशित एनेस्थीसिया की टीम सहित एक पीडियाट्रिक एनेस्थेटिस्ट भी शामिल है। इतना ही नहीं यहाँ प्लास्टिक सर्जरी का पूरा स्पेक्ट्रम एक ही छत के नीचे किया जाता है जिसमें कैंसर पुनर्निर्माण सर्जरी सौंदर्य/कॉस्मेटिक सर्जरी, चेहरे और हाथ की आघात सर्जरी, हड्डी की चोट, जन्म विकृति और तंत्रिका सर्जरी पर जोर दिया जाता है। हर महीने 30-40 सर्जरी की जाती हैं जिनमें लंबी सर्जरीज़ 8-10 घंटे तक चलती हैं।
टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई से ट्रेंड एवं पूर्व भारतीय सेना के कैंसर सर्जन डॉ (ब्रिगेडियर) अरविन्द कुमार त्यागी डायरेक्टर सर्जिकल ऑन्कोलॉजी एवं कंसलटेंट सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, डॉ आदर्श कुमार द्वारा की गयीं कैंसर सर्जरीज़ पर प्लास्टिक सर्जरी टीम ने महत्त्वपूर्ण योगदान देते हुए हाइली सक्सेसफुल ओंको-रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरीज़ को पूर्ण किया। इस टीम में पूर्व भारतीय सेना के डॉक्टर, डॉ. (ब्रिगेडियर) अजय मालिक हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट पैथोलॉजी और ओंको पैथोलॉजी भी शामिल थे।
डॉ दिनेश अरोड़ा अध्यक्ष यशोदा ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के द्वारा इस कैंसर हॉस्पिटल को बनाने के पीछे एक महत्त्वपूर्ण मकसद यह भी था कि कैंसर से पीड़ित मरीजों को रोजाना दिल्ली की ओर चक्कर न लगाना पड़े जिस वजह से वे संपूर्ण कैंसर चिकित्सा प्राप्त करने से वंछित रह जाते थे। आज कैंसर की संपूर्ण चिकित्सा प्रदान करने में यशोदा अस्पताल संजय नगर पूर्णतः सफल रहा है। विश्वस्तरीय चिकित्सकों की टीम के संरक्षण में अत्याधुनिक मशीनरी के द्वारा दिल्ली से आधे दरों में यहाँ कैंसर की संपूर्ण सुविधा प्रदान की जा रही है।
डॉ रजत अरोड़ा ने बताया हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी की ओर निरंतर अग्रसर यशोदा अस्पताल संजय नगर में रोबोटिक तकनीक द्वारा कैंसर सर्जरी भी होती है – प्रोस्टेटेक्टमी से लेकर नेफ्रेक्टोमी तक, रोबोट द्वारा कैंसर सर्जरी से न केवल कम ब्लड लॉस होता है बल्कि इसका रिकवरी रेट भी बहुत बेहतरीन है। अति किफ़ायती दामों पर उपलब्ध ये तकनीक यशोदा द्वारा मरीज़ों को उत्तम इलाज प्रदान करने का एक और सफल प्रयास है।