यूपी – गाजियाबाद विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा एवं प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 9 दिसंबर को दुर्गा टावर आरडीसी राजनगर में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
संस्थाओं के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि घर से निकलते वक्त अपने स्कूटर मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के हम यात्रा नहीं करेंगे और जब हम अपनी गाड़ी को किसी भी यात्रा पर लेकर के चलेंगे तो सीट बेल्ट अवश्य लगाएंगे। यह जानकारी अपने सगे संबंधियों को भी संकल्प में लाने का प्रयास करेंगे जिससे सड़क पर हो रही दुर्घटना से बचा जा सके। इस अवसर पर संस्थाओं के सैकड़ों लोगों ने शपथ ली। इस दौरान विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा, प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन, प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने इस अभियान से जुड़कर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और इसके लिए शपथ लेने की अपील की।