Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस पर हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल के सहयोग से मॉकड्रिल का किया आयोजन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नागरिक सुरक्षा द्वारा राज नगर सेक्टर 23 स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट में हर्ष ईएनटी अस्पताल के सहयोग से मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

डॉक्टर बृजपाल त्यागी ने बताया नागरिक सुरक्षा की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर्ष ईएनटी अस्पताल व नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद ने मिलकर गहन प्रशिक्षण उपरान्त काल्पनिक आपदा, अग्निशमन, भूकम्प में बचाव के लिए मॉकड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मॉकड्रिल में नागरिक सुरक्षा वार्डन के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग करते हुये स्थानीय संसाधनों के द्वारा घटना को नियंत्रित करने का प्रदर्शन किया गया। मॉकड्रिल में घायलों का उपचार करने एवं आपातकालीन विधि से बचाने के प्रदर्शन हेतु एम्बुलेंस आदि का सहयोग लिया गया।
उन्होंने बताया मॉकड्रिल में फायर सेफ्टी, सीरियस पेशेंट को दूसरी मंज़िल से रस्सी के सहारे उतरना, फ़र्स्ट ऐड देकर हॉस्पिटल सिफ़्ट करना। रसोई गैस सिलिंडर में आग पकड़ने पर उसको कैसे बुझाना है। फायर के समय फायर ब्रिगेड को कैसे बुलाना है और उसको कैसे मैनेज करना है का काल्पनिक प्रदर्शन किया गया।
मॉकड्रिल में उपनियंत्रक सिविल डिफेंस अशोक गौतम, सहायक उपनियंत्रक बनवारी लाल, डॉ अर्जुन, डिफेंस सभी वार्डन्स व अधिकारियो के साथ, अग्नि समन के अधिकारी, एडमिनिस्ट्रेशन विभाग से अधिकारी व स्कूल के सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स, प्रिंसिपल ने सहयोग किया।