यूपी – गाजियाबाद मुरादनगर कस्बे के मलिक नगर मोहल्ले में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजेंद्र यादव के द्वारा आयोजित मुरादनगर अध्यक्ष सोनू मलिक की अध्यक्षता में मुरादनगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसको मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रांतीय अध्यक्ष जनाब नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने संबोधित किया।
उक्त बैठक में मुरादनगर के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे सतीश शर्मा , प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जिला प्रभारी इरफान सैफी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव महानगर प्रभारी कामेश्व रत्न और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जनपद मेरठ बागपत प्रभारी नसीम खान, जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी अमोल वशिष्ट, पूर्व महिला आध्यक्ष पूजा चड्ढा मौजूद रहे।
अल्पसंख्यक समाज के लोगों से बात करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदू मुसलमान के बीच में खाई पैदा करके देश को तोड़ना चाहती है जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी 3700 किलोमीटर की पदयात्रा कर हिंदू मुसलमान के बीच में पैदा की गई इस खाई को पाटकर भारत को जोड़ने का काम कर रहे हैं। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर क्षेत्रीय दल समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी किसी ना किसी तरीके से भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने का काम करते हैं यह दोनों दल चुनाव के समय में मुसलमानों का भरपूर इस्तेमाल करते हैं और चुनाव के बाद मुसलमानों को बेसहारा और यतीम समझ कर छोड़ देते हैं इसका उदाहरण देते हुए प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि जैसे खाना बनाते समय स्वाद के लिए खाने में तेजपात के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है और खाना बनने के बाद खाना खाने से पहले तेजपात के पत्ते को निकाल कर बाहर फेंक दिया जाता है ऐसा ही कुछ हालात उत्तर प्रदेश के अंदर मुसलमानों के साथ हो रहा है।
बैठक में मौजूद दर्जनों गणमान्य लोगों ने प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी के सामने अपने विचार व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने प्रांतीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहां कि अकलियत के लोगों को अब अपनी समझ का इस्तेमाल करते हुए 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना चाहिए विधानसभा चुनाव से पहले भी और विधानसभा चुनाव के बात भी अकलियत के लोगों की लड़ाई केवल कांग्रेस पार्टी लड़ रही है इस बात को अकलियत के युवाओं को अच्छी तरीके से समझ लेना चाहिए।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से हाजी अब्दुल सिद्दीक, हाजी मुस्तफा कारी मोहम्मद आलम, हाजी मोहम्मद अख्तर, सैयद इरफान अली, कयूम कुरेशी, आबेदीन सिद्दीकी, जमालुद्दीन, मुरादनगर ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर, पूर्व पीसीसी सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा, पीसीसी सदस्य राजाराम भारती, जिला उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मोहम्मद हनीफ चीनी, जिला सचिव राजेंद्र शर्मा, पीसीसी सदस्य राजाराम भारती, पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष नवनियुक्त पीसीसी सदस्य विजय पाल चौधरी, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, पीसीसी सदस्य एस एन राय, खोड़ा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश गुप्ता, कृपाशंकर, चेयरमैन नवाब, अख्तर अली, फरीद नगर अध्यक्ष अयूब, पूर्व अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष एहसान अली, सोशल सिविक महानगर अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी, शान अब्बासी, सलमान अब्बासी, मोहम्मद रजा मुराद, दिनेश शर्मा, दलित कांग्रेस अध्यक्ष पंकज तंजानिया, जनाब फखरुद्दीन, शमसुद्दीन मौजूद रहे।