Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
PlayPause
previous arrow
next arrow

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 3003 जोड़ों का विवाह संपन्न

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

श्रम एवं सेवायोजन मंत्री उ0प्र0 सरकार अनिल राजभर एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 जनरल वीके सिंह ने सभी जोड़ों को विवाह के अवसर पर दी हार्दिक शुभकामनाएं

यूपी – गाजियाबाद समाज में सर्वधर्म-समभाव तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न समुदाय एवं धर्मों के रीति-रिवाजों के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाता है। योजना का मुख्य उद्देश्य है कि विवाह उत्सव में होने वाले अनावश्यक प्रदर्शन एवं अपव्यय को समाप्त किया जाना एवं गरीब परिवार से जुड़े जोड़ों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना। इसी क्रम में गुरुवार को  जनपद गाजियाबाद के कमला नेहरू पार्क में जनपद गाजियाबाद, जनपद हापुड़ एवं जनपद बुलंदशहर के 3003 जोड़ो का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंत्री श्रम एवं सेवायोजन उ0प्र0 सरकार अनिल राजभर, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 जनरल वीके सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में नव-विवाहित वर-वधुओ को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
सामूहिक विवाह समारोह में जनपद गाजियाबाद के 1654 जोड़ें, जनपद हापुड़ के 794 जोड़ें एवं जनपद बुलंदशहर के 555 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें 1850 हिंदू समुदाय, 1147 मुस्लिम समुदाय, 03 बौद्ध समुदाय एवं 03 सिक्ख समुदाय के नव-विवाहित वर-वधू की शादी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप संपन्न करायी गई। इस अवसर पर मंत्री श्रम एवं सेवायोजन उ0प्र0 सरकार अनिल राजभर ने कहा कि गरीब कल्याण के प्रति केंद्र एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन गरीब तबके के लोगों के लिए किया जाता है, जिनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं है। उन्होंने कहा कि गांव की बेटी सबकी बेटी होती है वह न किसी जाति विशेष और न किसी मजहब की होती है अपितु वह तो इन सबसे ऊपर होती है, जिसके क्रम में आज का भव्य सामूहिक विवाह आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस संसार में कन्यादान सबसे बड़ा एवं पवित्र दान माना गया है। उन्होंने कहा कि जिसने गरीब की पीड़ा को सही से देखा है वही उनके सुख-दुख में उनके साथ रह पाएगा। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा यह बीड़ा उठाया गया और श्रमिकों को शासन की योजनाओं से जोड़ा गया ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद तक सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प से देश के अंदर स्वाधीनता का लाभ समाज में अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को प्राप्त हुआ है। उन्होंने सामूहिक विवाह की महत्वता बताते हुए कहा कि इस तरह के समारोह में न कोई दहेज और न ही कोई अन्य आर्थिक लेन-देन की प्रक्रिया होती है। साथ ही समाज में व्याप्त रूढ़ीवादी परंपराओं पर सामूहिक विवाह अंकुश लगाने में कारगर सिद्ध हुआ है जहां एक ही छत के नीचे सर्वधर्म व संप्रदाय के विवाह संपन्न कराए जाते हैं जिससे समाज में समरसता का भाव फैलता है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह केवल एक योजना है इसके अलावा श्रम विभाग की ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनसे श्रमिकों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा इतने बड़े स्तर पर 3003 जोड़ों का सामूहिक विवाह इस बात का प्रतीक है कि सरकार जरूरतमंदों के लिए काम कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के व्यक्ति का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। आज श्रमिकों के बच्चों के लिए प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। श्रमिकों के इलाज के लिए भी केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ-साथ विभाग की तरफ से उचित व्यवस्थाएं की गईं हैं। गंभीर बीमारियों में भी श्रमिकों की विभाग की तरफ से भरपूर सहायता की जा रही है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश लगातार नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 जनरल वीके सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज गाजियाबाद में 3003 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह योजना में जो भी खर्चा होता है वह श्रम विभाग द्वारा वहन किया गया है, जिसके अंतर्गत ₹10000 विवाहित जोड़ों के पोशाक हेतु व ₹65000 सीधे विवाहित जोड़ों के खाते में जाते हैं, जिससे कि वह अपनी जरूरत के हिसाब से विवाह के लिए सामान खरीद सकें। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत गरीब अभिभावकों की पुत्रियों की शादी सामूहिक विवाह समारोह में कराई जाती है। इस अवसर पर मंच का सफल संचालन बेसिक शिक्षा विभाग की पूनम शर्मा द्वारा किया गया। इस उपलक्ष पर अध्यक्ष बी0ओ0सी0डब्ल्यू0 डॉ0 रघुराज प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महापौर आशा शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गाजियाबाद ममता त्यागी, जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ रेखा नागर, सौरभ जयसवाल प्रतिनिधि राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।