दिल्ली – दिल्ली प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर 2022 तक आयोजित 41वें इंटरनेशनल ट्रेड फेयर्स में यूपी पवेलियन का उद्घाटन मुख्यमंत्री यूपी योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। जिसमें आईआईए के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व केलको ग्रुप के एमडी नीरज सिंघल द्वारा स्टॉल स्थापित किया गया। मुख्यमंत्री ने स्टॉल पर केलको के रेंज उत्पादों का अवलोकन किया तथा एनर्जी एफीसेंट विंडोज के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केलको की विंडोज एनर्जी ट्रांसमिशन में बाहर गर्म व अंदर ठंड के तापमान का अंतर को अपने हाथों से स्पर्श किया तथा केलको द्वारा जर्मन से अडॉप्ट की गई तकनीक की भी जानकारी ली कि कैसे बाहर के तापमान को बाहर व अंदर के तापमान को अंदर रखा जाए। इस अवसर पर राकेश सचान एमएसएमई मंत्री, अमित मोहन प्रसाद एसीएस एमएसएमई, मयूर महेश्वरी सीईओ यूपीएसआईडीए एवं आईआईए अध्यक्ष अशोक अग्रवाल भी मौजूद रहे।