यूपी – गाजियाबाद महेन्द्र एंक्लेव स्थित सिल्वर शाइन स्कूल में पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चो में जागरूकता लाने के लिए चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित की। तीन वर्गों और तीन थीम पर हुई इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता के रंग भरे।
प्रतियोगिता में कक्षा तीन से पांचवी कक्षा के बच्चों ने वन महोत्सव, छठवीं से आठवीं तक के छात्रों ने पोस्टर मेकिंग और नौंवी से 12वीं तक के छात्रों ने बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट में अपना हुनर दिखाया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर छात्रों ने समां बांध दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि चन्द्रप्रकाश चौहान प्रदेश संयोजक गंगा विचार मंच (नमामि गंगे) जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार, अंकित गिरि क्षेत्रीय मीडिया संयोजक पश्चिम उत्तर प्रदेश, स्कूल निदेशिका डॉ०मिथिलेश शर्मा, प्रबंधक प्रियदर्शन वशिष्ठ, अक्षत त्यागी ने किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका इम्मनटेक कॉलेज प्राचार्य डॉ०सुबोध कुमार, एमबी गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ०हेमलता राजपूत ने निभाई। प्रतियोगिता के अंत में चयनित प्रथम, द्वितीय, तृतीया स्थान पर आने वाले प्रतिगियों को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
सिल्वर शाइन स्कूल में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin