उत्तराखंड – बद्रीनाथ धर्म यात्रा पर निकली साध्वी महंत कैलाश गिरी महाराज बद्रीनाथ पहुंची और भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की।

हरनंदेश्वर महाकाल मंदिर मोक्ष धाम हिंडन नदी की श्री महंत साध्वी महंत कैलाश गिरी महाराज इन दिनों उत्तराखंड में धर्म यात्रा पर हैं इस दौरान उन्होंने बद्रीनाथ पहुंचकर श्री बद्री भगवान के दर्शन किए तथा विधि विधान से पूजा अर्चना की, तथा वेदव्यास गुफा के दर्शन कर वहां के लोगों से धर्म के विषय में चर्चा की । इसके अलावा उत्तराखंड के विभिन्न मंदिरों और शिवालों में भी पूजा अर्चना की उनका पड़ाव जोशीमठ पहुंचा तो वहां की महिलाओं ने परंपरागत तरीके से उनका अभिवादन करते हुए अभिनंदन किया। इस दौरान साध्वी महंत कैलाश गिरी महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म में यात्रा का बहुत महत्व है प्राचीन काल से ही साधु संत एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करते आए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के माध्यम से हमारे धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा अर्चना करने से व्यक्ति को जो आंतरिक सुख की अनुभूति होती है वही ईश्वर की कृपा है। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म में ईश्वर की आराधना के साथ-साथ व्यक्ति को जीवन जीने की शैली का ज्ञान होता है क्योंकि हमेशा धर्म ही है जो सदाचार और लोगों को एक-दूसरे के हाथ जोड़ते हुए राष्ट्र निर्माण की शिक्षा देता है।