Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Screenshot_20250815_073345_OneDrive
PlayPause
previous arrow
next arrow

सरस्वती विद्या मंदिर में उमंग दीपावली मेले का भव्य आगाज

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को दीपावली हाट का भव्य शुभारंभ हुआ। शुभारम्भ तथा उद्घाटनम मुख्य अतिथि प्रकाश चन्द्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान एवं विशिष्ट अतिथि डोमेश्वर साहू क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान प० उ० प्र० क्षेत्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
उद्घाटन समारोह में विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामप्रकाश ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य विद्यालय द्वारा बच्चों को व्यापार करना सिखाना है। मेले में बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के व्यंजन, दीपावली से सम्बन्धित सजावट का सामान, स्वदेशी वस्तुएँ, मनोरंजक खेल, पंजाबी लोकनृत्य, भांगड़ा, हरियाणवी लोकनृत्य एवं राजस्थानी लोकनृत्य के कार्यक्रम दर्शनीय एवं मेले की शोभा बढ़ाने वाले हैं। इस मौके पर मंच के कार्यक्रमों में भगत सिंह पर आधारित नाटिका, योग प्रदर्शन, आतंकवाद की समस्या पर आधारित नाटिक रूप-रंग महापुरुष वेश प्रतियोगिता, सिखों के बलिदान पर आधारित नाटिका एवं विभिन्न गीतों से मेले का दृश्य मनमोहक रहा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन राठी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी छात्रों को वोकेशनल एक्सपोजर देने का प्रावधान है। इसके तहत विद्यालय स्तर पर छात्रों को स्किल डेवलपमेंट के आधार पर उन्हें भविष्य के लिए कुशल बनाना है तथा स्वावलम्बी जीवन जीने के लिए तैयार करना है। विद्यालय में बच्चों के वोकेशनल एक्सपोजर हेतु मल्टी स्किल डेवलपमेंट लैब बनायी गई है। उसके साथ ही बच्चे प्रोडक्शन वैल्यू एडिशन के साथ-साथ एन्टरप्रेन्योरशिप के सभी गुर सीख सकें, इस हेतु यह मेला एक सुन्दर अवसर है।
मीडिया प्रभारी आचार्य शिवकुमार शर्मा ने बताया कि मेले में छात्रों द्वारा जो स्टाल लगाए गए हैं वे गणित और विज्ञान पर आधारित हैं। उनके साथ साथ जादूगर, म्यूजिकल चेयर, छात्रों द्वारा हस्तनिर्मित दीपावली सज्जा की सामग्री विशेष आकर्षण का केंद्र है। हस्तशिल्प वस्तुओं का भी भव्य पंडाल लगाया गया है।
विद्यालय समिति के सदस्य विपिन त्यागी ने बताया कि मेले में बच्चों, अभिभावकों के साथ-साथ सभी आमजन भी भारी संख्या में उपस्थित होकर बड़ी उत्साह से मेले का आनन्द ले रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक नवीन कुमार, विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मनोज कुमार, वन्दना वर्मा, देशदीपक, लालमणि, चमन सिंह, सत्येन्द्र कुमार, गौतम कुमार, ललित, उमेश कुमार सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं विद्यालय के प्रबन्धक नवीन कुमार, उपाध्यक्ष अनिल स्वामी, अतुल अत्रि, कोषाध्यक्ष, दीपांशु पाल, समिति के सदस्य गिरीश चौधरी, दीपक यादव उपस्थित रहे।