यूपी – गाजियाबाद राजनगर में श्री रामलीला समिति की ओर से धूमधाम से भगवान श्री राम की बारात निकाली गई। राजा दशरथ के चारों पुत्र गुरु विश्वामित्र के साथ दूल्हा और बाराती बन कर राजा जनक के महल की ओर विशाल बारात के साथ जाते हैं। राजनगर रामलीला मैदान से श्री राम की बारात श्री गणेश पूजन के बाद आरम्भ की गई।
यह बारात रामलीला मैदान से निकल कर राजनगर के विभिन्न सेेक्टरों से होती हुई सेक्टर 10 के बाजार में होकर वापस रामलीला मैदान पहुॅची। इस शोभा यात्रा में कई तरह की झांकियां भी मौजूद रहीं। शोभा यात्रा में शहनाई, बैन्ड बाजों के साथ लाइटिंग की भी बेहतर व्यवस्था रही। इस शोभायात्रा का कई स्थानों पर पूरे भक्तिभाव से स्वागत किया गया। कई स्थानों पर राजनगर के निवासियों ने भगवान श्री राम की आरती उतार कर प्रसाद का वितरण भी किया।
बारात आरम्भ होने से पूर्व पं. मथुरा प्रसाद चतुर्वेदी के सानिध्य में रामलीला मैदान में मंच पर श्री गणेश की पूजा अर्चना की गई, तत्पश्चात् समिति के पदाधिकारियों ने श्री राम एवं अन्य स्वरुपों की पूजा करके आरती उतारी। इस बारात में भगवान गणेश जी की झांकी के साथ साथ भगवान शिव, खाटू श्याम, उज्जैन के महाकाल, अमृत महोत्सव की थीम पर आधारित देश भक्ति से ओतप्रोत कई झांकियां भी मौजूद थीं। इस बारात का सबसे पहले सेक्टर पांच स्थित रामलीला समिति के अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता के निवास पर गणेश पूजा करके भगवान राम का पूजन किया गया। सेक्टर एक में राजेश सिंघल के निवास पर बारात का स्वागत किया गया। सेक्टर 2 शरद गुप्ता, आनंद प्रकाश तथा जयकमल अग्रवाल के यहां सेक्टर 4 में दीपक सिंघल के यहां सेक्टर 6 में के पी गुप्ता के यहां आरती की गई। सेक्टर 8 में वरिष्ट उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा के यहां स्वागत किया गया। सेक्टर 9 में रंधावा तथा हरीश शर्मा के यहां छतरी ग्रुप में सभी ने स्वागत किया।
इसके बाद सेक्टर 9 में ही बी एम सिंघल के यहां आरती उतारी गई। सेक्टर 12 में गुरुद्वारा कमेटी द्वारा सेक्टर 14 में विजय लुंबा तथा ओमप्रकाश भोला के यहां स्वागत, सेक्टर 10 में अरूण गुप्ता के यहां स्वागत किया गया। बाद में समिति के संगठन मंत्री विनीत शर्मा के कार्यालय पर विशेष स्वागत किया गया। इसके बाद यह बारात रामलीला मैदान में पहुंचीं।
इस मौके पर श्री रामलीला समिति के संरक्षक जितेन्द्र यादव तथा सत्यप्रकाश शर्मा, अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता, महामंत्री रवीन्द्रनाथ पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राजीव मोहन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीपी अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, केपी गुप्ता, अमरीश त्यागी, ब्रजमोहन सिंघल, आर के शर्मा, संगठन मंत्री विनीत शर्मा, मंत्री मुकेश मित्तल, मनीश वशिष्ठ, वीरेन्द्र चौधरी, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग एवं गोल्डी सहगल, अनिल गुप्ता, योगेश गोयल, विनोद गोयल, दिनेश शर्मा, विजय लुम्बा, ओमप्रकाश भोला, ओमदत्त कौशिक, जय सिंह, दीपक सिंघल, डी.डी. शर्मा, नवीन पण्डित, नवीन सिंघल, राधेश्याम सिंघल, केके त्यागी, जेपी राणा, बी.के. अग्रवाल, आकाश वशिष्ठ, बी.के. गुप्ता, सहित राजनगरवासी भी मौजूद रहे।





Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Screenshot_20250815_073345_OneDrive
श्री रामलीला समिति राजनगर ने धूमधाम से निकाली राम बारात
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin