यूपी – गाजियाबाद निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी अपनी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं जिसमें भाजपा भी पीछे नहीं है।
इसी क्रम में गाजियाबाद नगर निगम वार्ड नंबर 62 से पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक प्रमोद यादव ने भी दमदार तरीके से अपनी दावेदारी कर दी है।
प्रमोद यादव ने कहा है कि पिछले काफी लंबे समय से भाजपा की सेवा करता आ रहा हूं और भाजपा ने जो भी जिम्मेदारी दी उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाया है ।
उन्होंने कहा मैंने पिछली बार भी भाजपा से पार्षद पद के लिए आवेदन किया था लेकिन किसी वजह से पार्टी ने मुझे सेवा करने का नहीं दिया लेकिन अबकी बार फिर से मैं पार्टी से मांग करता हूं कि भाजपा वार्ड नंबर 62 हरसाओं गोविंदपुरम से प्रमोद यादव को अपना उम्मीदवार घोषित करें।
प्रमोद यादव ने कहा कि मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ अगर मुझे वार्ड 62 से प्रत्याशी घोषित किया गया तो। और मैं संगठन को विश्वास दिलाता हूं कि वार्ड 62 की सीट निकाल कर भाजपा के खाते में ले जाने का काम करूंगा। वही उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि वार्ड 62 की जनता के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।