यूपी – गाजियाबाद शहर के प्रसिद्ध कार व्यवसायी व समाजसेवी से रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने वाले सम्पूर्णानंद उर्फ काले अनेजा को थाना सिहानी गेट पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस ने अनेजा के पास से एक 32 एमएम का रिवाल्वर व कारतूस बरामद किए हैं।
प्रसिद्ध कार व्यवसाई को धमकाने और जान से मारने की धमकी देने के बाद पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए अभियुक्त काले अनेजा को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही के बाद कार व्यवसायी ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज के आदेश व पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल व एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी आलोक दुबे एवं प्रभारी निरीक्षक नरेश शर्मा, अजय कुमार चौकी प्रभारी लोहिया नगर के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस ने लोहियानगर औद्योगिक क्षेत्र से संपूर्णानंद उर्फ काले अनेजा को गिरफ्तार कर लिया।
व्यवसाई द्वारा थाना सिहानी गेट में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार काले अनेजा ने 12 जुलाई को कार व्यवसायी की कार में बैठे प्रदीप शर्मा व अमित चौधरी के साथ मारपीट करते हुए कार व्यवसायी पर रिवाल्वर तानकर 20 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।