यूपी – गाजियाबाद श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी ने शहर में बड़ी धूमधाम से गणेश शोभायात्र निकली।
नगर में रावण दूत के भ्रमण के बाद मंगलवार को रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने ठाकुरद्वारा मंदिर में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बाद गणेश शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उस्ताद अशोक गोयल व कमेटी के अध्यक्ष वीरू बाबा ने बताया कि हर मांगलिक काम और देवी-देवताओं की पूजा से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इसलिए श्रीगणेश को प्रथम पूज्य भी कहा जाता है। ग्रंथों में भगवान गणेश के प्रथम पूज्य होने के कारण अलग-अलग हैं, लेकिन सभी ग्रंथों ने उन्हें सबसे पहले पूजे जाने वाला देवता ही कहा है। गणेश जी बुद्धि के देवता हैं। हर काम के शुभारंभ से पहले हमें बेहतर योजना, दूरदर्शी फैसले और कुशल नेतृत्व की आवश्यकता होती है। गणेश जी हर प्रकार के विघ्न बाधा को हर लेते हें। उनकी पूजा करने से कोई भी कार्य बिना बाधा के पूर्ण होता है।
कार्यवाहक महामंत्री दिनेश शर्मा (बब्बे) ने बताया कि पांच बैंड के साथ लगभग 34 झांकी शोभायात्रा में लगाई गई है। बैंड व झाँकीय दूसरे जिलों व प्रदेश से भी बुलाई गई है। उन्होंने कहा कमेटी को पुलिस प्रशासन व निगम का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
शोभायात्रा ठाकुरद्वारा मंदिर से प्रारम्भ होकर दिल्ली गेट, चौपला मंदिर, डासना गेट होते हुए रामलीला मैदान घण्टा घर पहुँची। लीला मंच पर सभी पदाधिकारियों ने गणेश पूजन किया। इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश गोयल, राजेंद्र मित्तल मेंदी वाले, सुबोध गुप्ता, विनय सिंघल, मुनींद्र आर्य, सुभाष चंद गुप्ता, सुधीर गोयल मोनू, सुंदरलाल, नरेश अग्रवाल, शिवम बंसल, संजीव मित्तल, अनिल चौधरी, आलोक गर्ग, लोकेश बंसल, सुनील कुमार शीलो, मनोज गोयल, प्रेम चंद गुप्ता, अजय गुप्ता, सुभाष बजरंगी, राजीव शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, राघवेंद्र शर्मा, प्रदीप गर्ग, दिनेश गोयल, श्री कांत राही, संजय गोयल, नीरज गोयल सहित सभी राम लीला के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी ने निकाली गणेश शोभायात्रा
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin