यूपी – गाजियाबाद राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी में अनुसूचित समाज की दो सगी बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार व उनकी हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया व राष्ट्र पति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह ने बताया कि भाजपा सरकार में लगातार अनुसूचित समाज व आदिवासी समाज पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। चौधरी तेजपाल सिंह ने पीड़ित परिवार को शहरी क्षेत्र में आवास वह एक करोड़ रुपए की सहायता राशि मुहैया कराए जाने की मांग की। सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति आदिवासी एवम निर्मल समाज की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड्डी, चेयरमैन, अजयवीर एडवोकेट प्रदेश प्रवक्ता, महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन, कपिल चौधरी, ओडी त्यागी , हिमांशु नागर, सुशील तेवतिया, रेखा चौधरी, अनीता वर्मा, भूपेंद्र बॉबी, सत्येंद्र तोमर, अजीत चौधरी, लोकेश चौधरी, भूपेंद्र डबास, कमल जाटव, ललित सेन, विनीत चौधरी, सतेंद्र तेवतिया, विशाल सिरोही, उपेंद्र सिरोही, वीर सिंह, अशोक तेवतिया, राहुल चौधरी, अरुण शर्मा, कुलदीप चौधरी, नीरज नवीपुर, सतपाल सिंह, संजय सागवान, ऋषभ पंचाल, अरुण एडवोकेट, राजीव तालान उपस्थित रहे।