Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

आईआईए ने जनरल बैठक कर उप्र. प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड को दिए सुझाव

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin




यूपी – गाजियाबाद इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन-आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा होटल फार्च्यून इन ग्राजिया में एक जनरल बैठक का आयोजन एनसीआर एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबन्धन हेतु आयोग के आदेशों एवं नियमों के बारे उद्यमियों को जागरूक किए जाने हेतु किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्सव शर्मा क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड गाजियाबाद मौजूद रहे, जिनके द्वारा आयोग के आदेशों एवं नियमों के बारे में उद्यमियों को जागरूक किया गया।

आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के चेयरमैन राकेश अनेजा ने गाजियाबाद चैप्टर के उद्यमियों की समस्याओं से उत्सव शर्मा को अवगत कराया।

मनोज कुमार चेयरमैन पीएनजी एवं एंवायरमेंट समिति आईआईए ने बताया कि एनसीआर में जेनसेट औसतन 25-35 घण्टे प्रतिमाह के अनुसार उद्योगों में उपयोग में लाए जाते है, क्योंकि यहाँ पर उद्योगों में जेनसेट को स्टैंड बाई के रूप में इस्तेमाल किया जाता है एवं जेनसेट से मिलने वाली बिजली ग्रीड से मिलने वाली बिजली से लगभग 25-30 रूपये प्रति यूनिट महंगी होती है। प्रदीप कुमार गुप्ता राष्ट्रीय सचिव आईआईए ने बताया व्हाइट एवं ग्रीन श्रेणी की औद्योगिक इकाईयों को उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा कंसट टू ऑपरेट की श्रेणी से अवमुक्त रखा गया है, परन्तु प्रायः संज्ञान में आया है कि निरीक्षण के दौरान निरीक्षण दल द्वारा कंसट टू ऑपरेट प्रमाण पत्र की माँग की जाती है।

आईआईए के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल कहा कि एनसीआर क्षेत्र में लगभग 4 लाख से अधिक औद्योगिक इकाईयाँ संचालित हैं। उदाहरणतः जनपद गाजियाबाद में 28 हजार से अधिक एमएसएमई संचालित हैं, जिनमें लगभग 850 औद्योगिक इकाईयों को पिछले कई वर्षों में पीएनजी की आपूर्ति प्रदान की गई है। लगभग 40 गुणा औद्योगिक इकाईयों को 20 दिन में पीएनजी की आपूर्ति पूर्ण इन्फ्रास्ट्रेक्चर के साथ सम्भव नहीं है एवं ना ही इकाईयों के अनुरूप गैस की उपलब्धता है। वर्तमान स्थिति यह है कि अनुबन्ध होने के उपरान्त 6 से 9 माह पीएनजी की आपूर्ति में लग रहे हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आयोग के आदेश कि जिन क्षेत्रों में पीएनजी इन्फ्रास्ट्रेक्चर उपलब्ध है, के उद्योगों एवं डीजल आधारित जेनसेटों को पीएनजी में परिवर्तित किए जाने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2022 तथा जिन क्षेत्रों में पीएनजी इन्फ्रास्ट्रेक्चर उपलब्ध नहीं है, के उद्योगों एवं डीजल आधारित जेनसेटों को पीएनजी में परिवर्तित किए जाने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गई है, जिसको कम से कम 2 वर्षों के लिए बढ़ाया जाना नितान्त आवश्यक है। जिसके बाद उत्सव शर्मा ने बैठक के दौरान अपने विचार रखे तथा आश्वस्त किया कि आईआईए द्वारा प्रस्तुत किए गये बिन्दुओं पर प्राथमिकता पर कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में राजीव गोयल, यश जुनेजा, अनिल कपूर, संजय बंसल, अरूण गुप्ता, संदीप गुप्ता, अमरिक सिंह, हर्ष अग्रवाल, अजय पटेल, ब्रिजेश गर्ग, सीएस स्वरूप, अमित बंसल, पीयूष गोयल, मनीष मदान, चैतन्य शाह, सुरेश जैन, प्रशांक गुप्ता, पारस बाटला, सुरेश अग्रवाल, वरूण बंसल, रोहित गर्ग, राकेश तलवर, जितेन्द्र गोयल, रमन मिगलानी, डी.के. अग्रवाल, नवनीत मलिक, शिवम मौर्या,
कैप्टन गोपाल, अनिल गोयल, जितेन्द्र चौहान सहित बड़ी संख्या में उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।