यूपी -प्रयागराज उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की सभा के.पी . कम्युनिटी सेंटर में संपन्न हुई। जिसमें टेंट व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चावला ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार से टेंट, वेंकट हॉल व फार्म हाउस को आ रही परेशानियों से अवगत कराते हुए कहा टेंट बैंकट हॉल फार्म हाउस पर जीएसटी की दर वर्तमान समय में 18 % है जो कि आज की विपरीत परिस्थितियों में बहुत अधिक है इसको 12 % किया जाना चाहिए। जो टेंट व्यवसाई सरकारी कार्य करते हैं उनको कार्य करने के 01 महीने से लेकर 06 महीने तक का पेमेंट प्राप्त होने में लग जाता है। जब कि टैक्स उसको पहले जमा कराना पड़ता है। इसलिए हमारी यह मांग है कि केवल सरकारी कार्य करने पर भुगतान के प्राप्त होने के बाद भी टैक्स जमा करने के आदेश जारी किए जाए। टेंट वेंकट हाल फार्म हाउस मैरिज गार्डन एवं कैटरर्स पर कार्य करने वाले सेवा दाताओं के लिए सेवा क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएं। जैसे कि किसान भाइयों को जारी किए जाते हैं। प्रदेश के विभिन्न शहरों में वेंकट हॉल, फार्म हाउस, नगर निगम, विकास प्राधिकरण एवं यूपीएसआईडीसी के अधीन आने वाली भूमि एवं आवासीय भूमि पर संचालित हो रहे हैं। इसका कारण यह भी है कि शहरों में सामाजिक उत्सव हेतु स्थान की काफी कमी है। विभिन्न विभागों द्वारा समय-समय पर भूमि के गलत उपयोग के आधार पर उत्पीड़न की कार्रवाई की जा रही है। इस व्यापार से उत्पन्न रोजगार से सरकार को टैक्स भी प्राप्त होता है। अतः निवेदन है कि ऐसे मामलों को भूमि उपयोग एवं एकमुश्त समाधान योजना लाकर शुल्क जमा कराते हुए इन्हें नियमित कर दिया जाए क्योंकि इससे राज्य सरकार की आय में वृद्धि भी होगी एवं व्यापार भी सुचारू रूप से चलाने में सुविधा होगी। नए विकसित क्षेत्रों में सस्ती दरों पर टेंट, बैंकट हॉल के लिए सस्ती एवं आसान किस्तों पर भूमि दी जाए। जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को 60 वर्ष के बाद पेंशन देने का प्रावधान किया जाए। सभा में अध्यक्ष अशोक चावला, महामंत्री रमाकांत तिवारी, चेयरमैन गिरीश मित्तल, कोषाध्यक्ष ओम मेहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपेश अग्रवाल, अरुण शर्मा, महेंद्र जयसवाल, रमेश चंद्रा, अशोक खुराना, नंदलाल ,मुकेश सिंगल, घनश्याम सिंह चौहान, दिनेश अग्रवाल, अनूप निगम, महावीर प्रसाद, अभीलेश वर्मा, विजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, अशोक जयसवाल, मुकेश त्यागी, अशोक बाटला, सुखविंदर सिंह, अतुल सिंघल, लक्ष्मण प्रसाद, गणेश श्रीवास्तव, भीम सिंह, मुकेश अग्रवाल, विपिन पांडे, एस. ए. रहमान, अनवर आलम, गौरव अग्रवाल, श्री राम जयसवाल सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से बढ़ी संख्या में पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।
Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
उ. प्र. टेंट व्यापारी एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी सभा संपन्न
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin