यूपी – गाजियाबाद विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर वैशाली स्थित नवीन अस्पताल में विशेष ‘हर घर सेहत’ थीम पर फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कई मरीजों के नसों (न्यूरापैथी) और हड्डियों के मजबूती (बीएमडी ) की जांच कर उनको उचित सलाह दी गई।
शिविर के उद्घाटन के अवसर पर नवीन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अनिल तोमर ने कहा फिजियोथेरेपी हमारे देश में प्राचीन काल से है। विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के अनुसार फिजियोथेरेपी का उद्देश्य संपूर्ण मानव जगत को शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि नवीन अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग में डॉ. ख्याति शर्मा के नेतृत्व में मरीजों की सेवा और अच्छे इलाज से मरीजों को राहत के सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। इसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं।
इस अवसर पर नवीन अस्पताल के डायरेक्टर धनंजय तेवतिया ने कहा कि सामुदायिक स्तर पर मरीजों की सेवा करना ही सर्वोच्च लक्ष्य है। हमारा प्रयास रहता है कि जरूरतमंदों को सस्ती दरों पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकें। फिजियोथेरेपी विभाग की प्रमुख डॉ. ख्याति शर्मा ने कहा कि नवीन अस्पताल का लक्ष्य ‘हर घर सेहत’ का है। अस्पताल में अब फिजियोथेरेपी से शारीरिक समस्याओं के साथ ही तनाव आदि मानसिक समस्याओं का भी निदान संभव है। उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपी आपके तकलीफों को दूर करने के साथ ही जीवन में गुणवत्ता (क्वालिटी ऑफ लाइफ) को बेहतर करता है। उन्होंने कहा
कि जहां चिकित्सक जीवन बचाता है, फिजियोथेरपिस्ट उपयोगी बनाता है। मांसपेशियों को मजबूत करने में फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इस अवसर पर फिजियोथेरेपी विभाग की टीम के डॉ. सुमित त्यागी, डॉ. तरूण त्यागी, डॉ. तुरिष्ठा, डॉ. श्रद्धा और डॉ. प्रेक्षा का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा डॉ. निहित जैन, हर्षित जैन, डॉ. अंकित त्यागी, डॉ. गोरिका सिंघल, डॉ. हर्षा ने मरीजों की जांच की और उचित परामर्श दिया। शिविर में राजेश्वर लाल, विक्की यादव, रेखा यादव, गौरव शर्मा, केसी गुप्ता मौजूद रहे। इस मौके पर अस्पताल के स्टाफ ने कैंप में आए लोगों के साथ केक काटकर फिजियोथेरेपी दिवस मनाया।