Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

वीटा और करियर पावर कोचिंग में छात्रों ने मनाया शिक्षक दिवस

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद आर.डी.सी. स्थित कोचिंग संस्थान करियर पावर और वीटा के छात्रों ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस केक काटकर व अपने शिक्षकों को मैसेज, कार्ड और गिफ्ट देकर धूमधाम से मनाया।

इस दिन देश के प्रथम उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था, जो जीवन में ढेरों किरदार निभाने के बाद भी हमेशा एक टीचर बनकर देश की सेवा करते रहे। डॉ. राधाकृष्णन की इच्छा से उनके जन्मदिवस को शिक्षकों को डेडिकेट करते हुए यह दिन मनाया जाने लगा।
इस अवसर पर कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर एवं शिक्षाविद राहुल गोयल ने छात्रों को सम्बोधित किया एवं शिक्षक दिवस के महत्व को समझाते हुए कहा कि सभी की जिंदगी में शिक्षक की बहुत बड़ी भूमिका होती है व शिक्षक एक प्रेरणास्त्रोत की तरह होते है जो बच्चो में विश्वास भरते है कि जिंदगी में कोई भी कार्य कठिन नहीं होता और कड़ी मेहनत ही सफलता की सीढ़ी होती है।
इस अवसर पर सेंटर डायरेक्टर संजय सिंह गुसाईं, हेड ट्रेनर कमल सक्सेना, हेड काउंसलर जूही खान और सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद रहे।