यूपी – गाजियाबाद शिक्षक दिवस के अवसर पर कवि नगर स्थित एस एस डी जैन पब्लिक स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
देशभर में 5 सितंबर को हर साल शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। शिक्षकों के लिए इस खास दिन को इसलिए मनाते हैं , क्योंकि इस दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म होता है। यह दिन सभी शिक्षकों व गुरुओं के लिए खास होता है। इस अवसर पर विद्यार्थी उत्साहित होकर शिक्षकों की वेशभूषा में आए एवं प्रार्थना स्थल पर अपना अपना परिचय दिया। तत्पश्चात कक्षाओं का संचालन बहुत ही कुशलता पूर्वक किया एवं सभी विद्यार्थियों ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती लता चंद्र जी ने उपस्थित सभी शिक्षकों एवं अतिथियों का स्वागत बहुत गर्मजोशी के साथ किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान ही इंसान को जीने योग्य जीवन की दिशा में ले जाता है जिस प्रकार एक शिल्पकार पत्थर को तराश कर उसे मूर्ति का आकार देता है और कुमार कच्ची मिट्टी को तपा कर उसकी विकारों को दूर करता है। ठीक उसी प्रकार शिक्षक भी छात्राओं के अवगुणों को दूर कर काबिल बनाता है।
इस अवसर पर सचिव अजय जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ज्ञान का वह स्रोत है। जो लाखों छात्रों के भाग्य का निर्माण करता है। वह ज्ञान का एक ऐसा भंडार है, जो दूसरों को बनाने में खुद को भी भुला देता है एवं एक बच्चे के जन्म के बाद उसकी मां पहली गुरु होती है, जो अक्षरों का बोध कराती है। वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षक होते हैं, जो हमें काबिल बनाते हैं और सांसारिक बोध कराते हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी के इम्तिहान में शिक्षकों के सिखाए गए सबक हमें सफलता की बुलंदियों पर ले जाते हैं । प्राचीनकाल से ही गुरु का हमारे जीवन में विशेष स्थान एवं योगदान रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों ने प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर स्कूल समिति द्वारा सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसको सभी ने सहज रूप से स्वीकार किया साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी समिति द्वारा की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष जेपी जैन, मंत्री अजय जैन, उप मंत्री सुशील जैन, कोषाध्यक्ष सुशील जैन, उपाध्यक्ष सुनील जैन, ऑडिटर अनुराग जैन एवं प्रधानाचार्य लता चंद्रा ने शिक्षकों को समाज के विकास में उनके अनकहे योगदान की सराहना करते हुए सभी को उपहार देकर सम्मानित किया।