यूपी – गाजियाबाद श्री रामलीला समिति राजनगर द्वारा रामलीला महोत्सव की तैयारियों से पूर्व राजनगर रामलीला मैदान में विधि विधान से भूमि पूजन करते हुए सुंदरकांड का आयोजन किया गया तथा रामलीला मैदान में धर्म पताका लगाई।
श्री रामलीला समिति राज नगर के संरक्षक जितेंद्र यादव, अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता, महामंत्री आरएन पांडे, कोषाध्यक्ष डीके गोयल, संगठन मंत्री विनीत शर्मा व समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य ने संयुक्त रूप से हवन करते हुए भूमि पूजन किया जिसके बाद सुंदरकांड का आयोजन किया गया। आरती के उपरांत धर्म पताका को संयुक्त रूप से रामलीला मैदान में लगाया गया।
श्री रामलीला समिति राजनगर के अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता ने बताया कि राजनगर रामलीला मैदान में 23 सितंबर से गणेश पूजन एवं शोभायात्रा के साथ रामलीला का शुभारंभ किया जाएगा तथा 6 अक्टूबर को भरत मिलाप राम राज्याभिषेक एवं भव्य आतिशबाजी के साथ रामलीला संपन्न की जाएगी।
संगठन मंत्री विनीत शर्मा ने बताया कि परंपरागत तरीके से रामलीला का मंचन कथा व्यास पंडित मथुरा प्रसाद चतुर्वेदी एवं मथुरा के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में स्वतंत्र राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने आरती की। इस दौरान हनुमान जी की मनमोहक झांकी ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता, महामंत्री आर एन पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राजीव मोहन गुप्ता एवं संगठन मंत्री विनीत शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर संरक्षक जितेंद्र यादव (पूर्व एमएलसी) एवं सत्यप्रकाश शर्मा ने सभी का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीपी अग्रवाल, अमरीश त्यागी, केपी गुप्ता, आर के शर्मा, पार्षद राजीव शर्मा, सौरभ जायसवाल, सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन आर नीरज भटनागर एवं स्टाफ ऑफिसर मनोज कुमार अग्रवाल, आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष डीके गोयल, रामलीला समिति के मुकेश मित्तल, डी वीरेंद्र चौधरी, सौरभ गर्ग, रेखा अग्रवाल, गोल्डी सहगल, दीपक सिंघल, डॉ आरके मित्तल, जेपी राणा, राधेश्याम सिंघल, आकाश वशिष्ठ, शिवम् शर्मा, ओमप्रकाश भोला, ओमदत्त कौशिक, श्रीचंद चौहान, विजय लुम्बा, अनिल कुमार, मोतीलाल गर्ग, विनोद गोयल, जयकमल अग्रवाल, गोल्डी सहगल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।