यूपी – गाजियाबाद वर्ष 2022 -2023 के लिए आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में डॉ शरद अग्रवाल का चयन निर्विरोध हुआ है। जिसके उपलक्ष में आईएमए भवन गाजियाबाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शरद अग्रवाल का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का आयोजन आईएमए उत्तर प्रदेश तथा आईएमए गाजियाबाद के तत्वधान में किया गया।
गुरुवार को आईएमए भवन गाजियाबाद में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम की शुरुआत आईएमए गीत एवं राष्ट्रीय गीत के साथ की गई। आई एम ए गाजियाबाद के अध्यक्ष डॉक्टर आरके गर्ग एवं उनकी टीम तथा आइएमए में उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप सिंह उनकी टीम ने उत्तर प्रदेश से आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वसहमति से बनाए जाने पर डॉ शरद अग्रवाल का शाल एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईएमए गाजियाबाद चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर आरके गर्ग ने कहा कि डॉक्टर शरद अग्रवाल इस पद तक लंबे समय तक आईएमए के एक साधारण कार्यकर्ता से लेकर विभिन्न पदों पर अत्यंत निष्ठावान संघर्ष एवं एक सफल कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए पहुंचे हैं ।मूल रूप से गाजियाबाद आईएमए के सदस्य होते हुए आपने गाजियाबाद के एक आईएमए के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में बागडोर संभाली एवं घरेलू शाखा कोषाध्यक्ष एवं सचिव, आई एम ए उत्तर प्रदेश के सचिव एवं अध्यक्ष पद का सफल निर्वहन भी किया। आप वर्ष 2015- 2016 में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर भी आसीन रहे है। निवर्तमान में आप हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष होते हुए आपका चयन आगामी 2022 – 2023 के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध हुआ है। अब दिसंबर 2022 में इलाहाबाद में होने वाले वार्षिक कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। यह गाजियाबाद आईएमए के 1000 सदस्यों एवं राज्य आईएमए के 22000चिकित्सको के लिए गौरव के क्षण है। देश के चार लाख डॉक्टरों के सम्मानित संगठन के नेतृत्व का निर्वाहन करने की जिम्मेवारी में आप अपनी नेतृत्व क्षमता को सकुशल पूर्ण करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हैं आई एम ए उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि गौरव की बात है कि उत्तर प्रदेश से इस बार आई एम ए का राष्ट्रीय अध्यक्ष है उन्होंने उम्मीद की कि डॉ शरद अग्रवाल आईएमए के माध्यम से चिकित्सकों के लिए अनेकों कार्य कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। 2022 व 23 के लिए चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल ने आईएमए के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहां की लंबे समय बाद उत्तर प्रदेश को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है आईएमए के माध्यम से चिकित्सकों के उत्थान के लिए जो कार्य हो सकेंगे वह करेंगे तथा सबको साथ लेकर आईएमए को आगे बढ़ाने का काम भी किया जाएगा। अभिनंदन कार्यक्रम में डॉ राजीव गोयल डॉ तरुण अग्रवाल डॉ आरके पौद्दार मधु पौद्दार अभिनव गोयल डॉ संदीप वार्ष्णेय डॉ राजीव गोयल डॉ वीबी जिंदल डॉ संजीव कुमार जैन डॉ आशीष अग्रवाल सहित वहां उपस्थित सभी डॉक्टरों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ अभिनंदन किया।