Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
PlayPause
previous arrow
next arrow

रोटरी क्लब ने कम्पोजिट स्कूल में छात्राओं और गरीब बच्चों को बांटी खाद्य व पाठ्य सामग्री

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन और अन्य क्लबों ने आरएचएएम फाउंडेशन एंड  रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में मंगलवार को साहिबाबाद गांव के कम्पोजिट विद्यालय में कैंप लगाया। इसमें स्कूल की 360 छात्राओं और अन्य गरीब बच्चों को पाठ्य व खाद्य सामग्री बांटी गई। चार-चार रजिस्टर, कॉपी, पेंसिल, रबर, पेंसिल बॉक्स, पानी की बोतल, चिप्स, फ्रूटी और बिस्कुट पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा गई और बच्चों के परिजनों ने भी खुशी जताई। दरअसल रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन और अन्य 20 रोटरी क्लबों ने रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के साथ मिलकर साक्षरता अभियान के अंतर्गत सरकारी स्कूल में शिविर लगाया और बच्चों को निशुल्क खाद्य व पाठ्य सामग्री बांटकर लाभान्वित किया। इससे पहले रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो ललित खन्ना, पीडीजी रो जेके गौड़, रो अशोक अग्रवाल और समाजसेवी डॉ धीरज कुमार भार्गव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो ललित खन्ना ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन ने बहुत बड़े स्तर पर शिविर लगाकर सरकारी स्कूल की छात्राओं और अन्य गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री बांटी है। दोनों संस्थाएं बच्चों को एजुकेशन से जोड़ने और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही हैं। रो जेके गौड ने कहा कि रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित भावना से काम कर रहे हैं। इनके कार्य हर मंच से सराहनीय हैं। स्कूल की प्रिंसिपल सुदेश देवी ने भी बच्चों की मदद के लिए इस अभियान को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब ने बच्चों की मदद के लिए कैंप लगाए हैं।

कार्यक्रम में रो अमिता महेंद्रु, रो सुमन अग्रवाल, रो विनीत अग्रवाल, रो निधि बंसल, रो कविता गर्ग, रो अभिषेक गर्ग, रो अप्रूर्व गोया, रो ज्योति रसावत, रो प्रभा शर्मा, रो बबीता गर्ग, रो विशाल गर्ग, रो रेनू त्यागी, रो यशि बाला, रो राहुल त्यागी, रो सीए अमन अग्रवाल, रो कुनिका भार्गव, रो निखिल मित्तल, रो नीलम शर्मा, रो पारित अग्रवाल, रो संदीप गोयल, रो निकिता, प्रिंसिपल सुदेश देवी, प्रिंसिपल मंजू रावत, रेनू राजपूत के साथ स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।