Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

स्व. लाल सिंह रनिंग ट्राफी पर मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब का कब्जा

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद सुभाष युवा मोर्चा संगठन द्वारा आयोजित 20वें शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग  क्रिकेट टूर्नामेंट के सम्मपन पर 26 अगस्त को मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब दिल्ली एवं अमर सिंह क्रिकेट अकैडमी के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब दिल्ली ने अमर सिंह क्रिकेट अकैडमी को 3 विकेट से हराकर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग टूर्नामेंट के विजेता होकर स्व. लाल सिंह रनिंग ट्राफी पर कब्जा किया।

टॉस मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने जीता और अमर सिंह क्रिकेट अकैडमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया पहले खेलते हुए अमर सिंह क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 220 रन बनाए। अरूण राजोरा  ने सबसे ज्यादा 95 रनों का योगदान दिया अशोक चौधरी ने 23 और शत्रुघ्न मिश्रा ने 21 रन बनाए। मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब के करन ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मौलाना आजाद के धनंजय सिंह ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए, गोविंद मित्तल ने 42 और यश टंडन ने 40 नॉट आउट रन बनाएं। एक समय पर मौलाना आजाद की टीम 7 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी लेकिन कप्तान गोविंद मित्तल ने शानदार 42 रनों की अविजित पारी खेलकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि दीपक कांत गुप्ता अध्यक्ष आर ड्ब्ल्यू ए राजनगर ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया। विजेता मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब दिल्ली के सभी खिलाड़ियों को एवं अमर सिंह क्रिकेट अकैडमी गाजियाबाद के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द मैच फाइनल मौलाना आजाद क्लब के यश टंडन को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज धनराज सिंह मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अमर सिंह क्रिकेट एकेडमी के प्रताप सिंह को द टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब के धनंजय सिंह को भी पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए दीपक कांत गुप्ता ने कहा खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए और अपने जीवन में संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए।  खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा शहीदों क्रांतिकारियों के नाम पर कोई भी कार्यक्रम कराना देशभक्ति है और युवाओं के लिए शहीदों के नाम पर खेल प्रतियोगिताएं कराने से युवाओं में अपने शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आदर्श की भावना पैदा होती है और उनके जीवन से संघर्ष करना सीखते हैं।मुख्य वक्ता रामौतार यादव ने कहा जीवन में निरंतरता बनाए रखना अति आवश्यक है उसी प्रकार किसी भी खेल प्रतियोगिता को निरंतर 25 वर्षों तक चलाए रखना अपने आप में महत्वपूर्ण है। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सुभाष युवा मोर्चा के संयोजक सत्येंद्र यादव ने कहा मोर्चे का केवल एक कार्य है अपने शहीदों क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और संघर्ष को भारत के जन-जन के बीच पहुंचाना और उनके सपनों को पूरा करने के लिए वर्तमान एवं नव पीढ़ी को तैयार करना इसी कड़ी में सुभाष युवा मोर्चा शहीद रामप्रसाद बिस्मिल जी के नाम पर यह टूर्नामेंट का आयोजन करता है ताकि युवाओं में अपने क्रांतिकारियों के त्याग और संघर्ष को जानकर उनके प्रति सम्मान की भावना जागृत होकर देश का नव निर्माण कर सकें। समारोह में खिलाड़ियों को अमरदत्त शर्मा विनय चौधरी बीसी बत्रा केके यादव सुधीर चौधरी जगतार सिंह भट्टी आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक चित्तौड़िया, मनोज होदिया, गणेश दीक्षित, दीपक वर्मा, राजीव रैना, गौरव सूर्यवंशी, श्यामवीर यादव, सुधीर चौधरी, विशाल चौधरी, सुधीर राणा, राजपाल शर्मा, अमृत सिंह ठाकुर, अक्षयवीर श्रीवास्तव, बी.पी.सिंह, विजय वालिया, गोल्डी सहगल, सुरेंद्र सहगल, सतेन्द्र कुमार, सुरेश आर्य, अनील सिंह, पी.के.सिंह, प्रवीण शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, राजकुमार चौधरी,शिव कुमार शर्मा, विकास त्यागी, अरुण कुमार उपस्थित रहे।