यूपी – गाजियाबाद समाजवादी पार्टी द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को निवर्तमान जिलाध्यक्ष हाजी राशिद मलिक एवं निवर्तमान महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया।
समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान सोमवार को निवर्तमान जिलाध्यक्ष हाजी राशिद मलिक एवं निवर्तमान महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी की अध्यक्षता में
मुरादनगर में फरूख चौधरी और डासना में साजिद हुसेन एवं कसिद हुसेन द्वारा शुरू किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली गई। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी प्रभारी हाफिज उस्मान पूर्व मंत्री एवं महेश आर्य प्रभारी ने लोगों को सदस्यता दिलाई। इस दौरान राशिद मलिक एवं राहुल चौधरी द्वारा सैकड़ों लोगों को सदस्यता दिलाने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया।