यूपी – गाजियाबाद पूर्वांचल भोजपुरी महासभा द्वारा हापुड़ रोड स्थित बिना मन की धर्मशाला में आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह मैं श्रीजी एकेडमी के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री बालेश्वर त्यागी मौजूद रहे और बच्चों को आशीर्वाद दिया।

मेधावी छात्र-छात्राओं सम्मान समारोह के दौरान बच्चों को सम्मानित करते हुए सुभाषवादी पार्टी के संस्थापक एवं समाजसेवी सत्येंद्र यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। पूर्वांचल भोजपुरी महासभा के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया और भविष्य में ऐसे ही कीर्तिमान रचने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान पूर्वांचल भोजपुरी महासभा द्वारा श्रीजी एकेडमी गाजियाबाद के 10वीं और 12वीं के 20 से ज्यादा चयनित विद्यार्थियों को मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार दिया गया तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।