Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ लोगों को लगवाई बूस्टर डोज

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के ऑफिस में सोमवार को बूस्टर डोज के लिए शिविर लगाया गया। जिसमें रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन और रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर ने आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में 100 से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगाई। साहिबाबाद स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी व प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर डॉ आदित्य सिसोदिया और साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से शिविर की शुरुआत की।

डॉ आदित्य सिसोदिया ने कहा कि रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन की ओर से शिविर में बूस्टर डोज निशुल्क लगाई जा रही है। दोनों संस्थाएं लंबे समय से कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग कर रही हैं। इनकी जितनी तारीफ की जाए वह कम होगी। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष रो कुनिका भार्गव ने कहा कि पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। इसलिए जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं वह बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं। इससे कोरोना संक्रमण को हराया जा सकता है। रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो मनीषा भार्गव ने कहा शिविर में बूस्टर डोज निशुल्क लगाई जा रही है। इसलिए जो लोग वैक्सीनेट हैं वह आकर बूस्टर डोज जरूर लगवाएं और कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अपना सहयोग करें।
बूस्टर डोज अभियान में रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन के बूस्टर डोज अभियान में स्वास्थ्य विभाग, साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी, गाजियाबाद सेंट्रल से रो प्रदीप गुप्ता और दिल्ली ईस्ट एंड से रो अशोक शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज भार्गव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर दो बार साहिबाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर बूस्टर डोज के लिए शिविर लगाया जा चुका है। अब सोमवार को तीसरी बार साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सहयोग से शिविर में 100 से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी चरणजीत सिंह, रो दयानंद शर्मा, रो अपूर्व राज, रविंद्र सिंह, प्रेमलता, संघप्रिया, रागिनी राय, संगीता, गीता शर्मा, रविंद्र, विक्रम, वंदना राय, प्रदीप कुमार, इंद्रेश सोलंकी मौजूद रहे।