यूपी -गाजियाबाद राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दलितों व पिछड़ों के बच्चों को स्कूलों में शिक्षकों द्वारा दी जा रही यातनाओं और की जा रही हत्याओं के विरोध में गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय पर माकपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान के जालौर जिला के शिशु मंदिर स्कूल के 9 वर्षीय दलित छात्र इंदर मेघवाल द्वारा हेड मास्टर के कमरे में घड़े से पीने के पानी को प्यास बुझाने के लिए घड़ा छू लेने से हेडमास्टर द्वारा पीट-पीट हत्या किये जाने और उत्तर प्रदेश के मेजा रोड उरुवा ब्लाक प्राथमिक विद्यालय ओनौर में अध्यापिका द्वारा दूसरी कक्षा के छात्र अंकित प्रजापति को जम कर पीटने के बाद बच्चे के मुँह में बड़ी बेदर्दी के साथ डंडा डाल कर गंभीर रूप से घायल किये जाने के विरोध में गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय पर माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन करके प्रधान मन्त्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी भूमि संपति श्याम अवध को दिया गया। प्रदर्शन के दौरान पार्टी जिला सचिव कॉमरेड बी के एस चौहान, ईश्वर त्यागी, त्रिफूल सिंह, जे पी शुक्ला, नगमा द्वारा संबोधित किया गया।
प्रदर्शन में कॉमरेड ब्रम्हजीत सिंह, रविंद्र कुमार, रंजीत सिंह, देवेंद्र शर्मा, सुमन सिंह, शाहीन बेगम, श्री चंद, यू के पाठक, गजेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, शंभू सक्सेना, तेज पाल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।