यूपी – गाजियाबाद स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव का गोविंदपुरम स्थित 47 वीं वाहिनी पीएसी में सफलतापूर्वक समापन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस को केंद्र बिंदु बनाते हुए 11 से 17 अगस्त तक पूर्ण सप्ताह मनाए जा रहे इस विशेष महोत्सव पर समस्त देश एवं प्रदेश वासियों के साथ साथ 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में कल्पना सक्सेना सेनानायक के निर्देशन में वाहिनी के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, आरटीसी रिक्रूट्स, महिला कबड्डी टीम तथा वाहिनी के जवानों के परिजनों एवं बच्चों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जनता में पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच का विकास करने तथा आम जनमानस के दिलों में देश भक्ति की भावना जागृत करने के लिए पैदल तिरंगा रूट मार्च निकाला गया।
इसी कड़ी में उक्त विशेष महोत्सव के अन्तिम दिन कल्पना सक्सेना सेनानायक द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव का समापन समारोह आयोजित कर अपने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को धन्यवाद दिया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी लोगो से तिरंगा झण्डा को ससम्मान उतार कर सुरक्षित रखने के लिए निर्देशित किया।राष्ट्रगान के उपरांत तिरंगा सप्ताह का समापन घोषित किया गया। समापन की घोषणा से पूर्व सेनानायक द्वारा तिरंगा सप्ताह के विभिन्न तिथियों में आयोजित कार्यक्रम के सकुशल सम्पादन में लगे वाहिनी के समस्त कर्मियों एवं हाफ ब्रास बैंड के कर्मियों का उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार से सम्मानित करने के साथ साथ सफल आयोजन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया गया।